Betul Accident News: हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर, सोमवार रात में फिर बड़ा हादसा

By
Last updated:

Betul Accident News : मध्यप्रदेश के बैतूल में सोमवार को लगातार एक के बाद एक भीषण हादसे हो रहे हैं। दिन में दो हादसे होने के बाद रात्रि में एक और हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन नेशनल हाईवे (Betul-Nagpur Fourlane National Highway) पर हो गया। यहां एक मोटर साइकिल को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पंवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ है। बैतूल-आठनेर रोड (Betul-Athner Road) से नेशनल हाईवे पर बडोरा में जिस स्थान से पहुंचते हैं, ठीक वहीं पर यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि आमला ब्लॉक के ग्राम कुटखेड़ी निवासी अनिल पिता मसू उइके आज दो अन्य लोगों के साथ बैतूल आया था। रात में यह तीनों वापस जा रहे थे।

इस बीच आठनेर रोड से वे जैसे ही नेशनल हाईवे पर आए, वैसे ही एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले आज भैंसदेही थाना क्षेत्र में एक बाइक और कार की टक्कर में महाराष्ट्र के तीन युवकों की मौत हो गई थी। उस हादसे में भी मौके पर 2 युवकों की मौत हो गई थी। तीसरे घायल को अमरावती रेफर किया गया था। वहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया था। उधर मुलताई क्षेत्र में बोरदेही-केहलपुर मार्ग पर भी पिकअप की टक्कर से एक बाइक सवार वृद्धा की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए थे।

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News