Betul Accident News: मध्यप्रदेश के बैतूल में बुधवार को बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही दो मोटर साइकिलों में आपस में भिड़ंत हो गई। इसके बाद एक बाइक में आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में मुलताई की ओर से आ रही एक बाइक और एक अन्य बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना बैतूल और बैतूल बाजार के बीच की है। भिड़ंत के बाद एक बाइक में आग भी लग गई। बाइक तेज गति में होने से एक बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों दूर तक घिसट गए वहीं सीमेंट रोड होने से उन्हें गंभीर चोट भी आई। मृत युवक का सिर फूट गया था। अधिक खून बह जाने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। मृतक और घायलों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
अपडेट : इस हादसे में मृत युवक की भी शिनाख्त हो गई है। बैतूल बाजार टीआई आदित्य सेन के मुताबिक हादसे में मृत युवक चुनालोहमा निवासी संतोष पिता छन्नू कासदेकर है। हादसे में घायल हुए युवक विक्की और कुणाल निवासी छिंदवाड़ा और मिलिंद निवासी मुलताई बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि वे तीनों मुलताई से इटारसी जा रहे थे।
ओवर ब्रिज के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त
इधर बैतूल में मंगलवार की रात सदर ओवर ब्रिज के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि ओवर ब्रिज के नीचे से इंदौर हाईवे पर जाने वाले मार्ग पर यह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। कार अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गई है। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों को कार नजर आई तब हादसे की जानकारी लगी। हालांकि कार किसकी है और उसमें कौन सवार थे एवं उन्हें कितनी चोटें आई हैं, इसका खुलासा नहीं हो सका है।