▪️ नवील वर्मा, शाहपुर (Betul Accident News)
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) क्रमांक 47 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शाहपुर थाना क्षेत्र में कुंडी रेलवे गेट के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक एनजीओ में काम करता था। वह सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इस बीच हादसे का शिकार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवन परते पिता मिक्कू उम्र 22 वर्ष निवासी मरदानपुर, ग्राम भारती महिला मंडल एनजीओ में काम करता है। आज सुबह वह अपने गांव मरदानपुर से ड्यूटी पर जाने शाहपुर के लिए निकला था। इसी बीच नेशनल हाईवे 47 पर कार ने उसकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इस हादसे में पवन परते की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मार कर भाग रही कार को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शाहपुर थाने के पास रोका गया। वहीं मृत युवक पवन परते को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र शाहपुर ले जाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। नीचे देखें घटनास्थल का वीडियो…
पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार, चोरी का आरोपी भी धराया
▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
उधर आमला पुलिस ने एक आरोपी से जिंदा कारतूस समेत देशी कट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं एक शातिर नकबजन को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 25 हजार रुपए कीमत का चोरी का माल जब्त किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर बाजार चौक बोड़खी में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। उक्त संदिग्ध व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू यादव पिता मुन्नालाल यादवव उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिंगारचावड़ी थाना चिचोली जिला बैतूल का निवासी होना बताया। गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास रखी थैली के अंदर एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के पाया गया।
आरोपी से शस्त्र रखने के संबंध में लाईसेंस के बारे मे पूछने पर कोई लाईसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होना पाया जाने से आरोपी राजू यादव के कब्जे से एक देशी कट्टा मय एक कारतूस के जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया। आरोपी के खिलाफ थाना आमला में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
एक अन्य मामले में विगत 31 जुलाई को फरियादिया मीनाक्षी उइके पिता सुखराम उइके उम्र 28 साल निवासी बोड़खी नाका आमला ने रिपोर्ट किया कि वह अपने घर में ताला लगाकर दो दिन पूर्व रिश्तेदारी में ललवानी इटारसी गई थी। वापस बोड़खी आकर देखी तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान फैला हुआ था।
मकान के अंदर रखे हुये रिंग लाइट, होम थियेटर, नगद आठ हजार रूपये, दो सोने की नथनी नहीं थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 457, 380 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना आमला की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर 17 दिसंबर 2022 को संदेही पंजू पिता हरीप्रसाद बेले उम्र 43 साल निवासी ग्राम हसलपुर को अभिरक्षा मे लेकर गवाहों के समक्ष हिकमत अमली से पूछताछ की गई। इस पर संदेही ने उक्त फरियादिया के मकान में ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी पंजू बेले की निशानदेही से चोरी का माल दो सोने की नथनी, रिंग लाईट स्टैण्ड सहित होम थियेटर एवं दो हजार रूपये नकद कुल मशरूका लगभग 25 हजार रूपये का आरोपी के सकूनत से बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। वहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मुलताई दाखिल कराया गया है।