▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Accident News: मुलताई नगर में भाजपा भवन के सामने नागपुर नाके पर एक तेज गति से दौड़ रही बोलेरो कार ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां से दोनों को बैतूल रेफर कर दिया गया है। टक्कर मारने के बाद मौके से बोलेरो कार फरार हो गई है।
पुलिस ने बताया कि गोपाल तलाई निवासी योगेश पुत्र रघुनाथ बारस्कर (50 साल) एवं मनीराम पुत्र मनु (50 साल) निवासी परतवाड़ा मोटर साइकिल से बस स्टैंड की ओर आ रहे थे। इसी दौरान भाजपा भवन के सामने नागपुर रोड की ओर जा रही एक तेज गति की बोलेरो कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सहित लगभग 10 फीट दूर फिंका गए। दुर्घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत ही ऑटो एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बैतूल रेफर किया गया है। वहीं बोलेरो की तलाश की जा रही है।