▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Accident News: मुलताई में बीती रात एक शराबी कार चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए 3 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने कार चालक को पकड़कर प्रकरण दर्ज किया है।बताया जा रहा है कि संजय इवने (20 साल) निवासी बैतूल उसकी मां का उपचार कराने के लिए कार से मुलताई आया था।
बैतूल जाने से पहले उसने शराब पी ली। पारेगांव रोड पर तेज गति से कार चलाते हुए संजय ने मुलताई निवासी नितिन पुत्र मनोहर (50 साल), विजय पुत्र मुन्नालाल (36 साल) एवं एक अन्य युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी कार चालक संजय को पकड़कर थाने लाई एवं कार को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा संजय खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।