Betul accident news : टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, ड्रायवर, कंडक्टर घायल; अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

▪️ नवील वर्मा, शाहपुर

नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे (Nagpur-Bhopal National Highway) पर बैतूल जिले के भौंरा में एक हादसा हो गया। यहां राख से भरा एक ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्रायवर और कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। उधर बैतूल-आठनेर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारणी से राख भर कर एक ट्रक इंदौर जा रहा था। इस बीच भौंरा में गुरगुंदा-धपाड़ा जोड़ के पास ट्रक के दाहिने ओर का अगला टायर फट गया। इससे ट्रक से ड्रायवर ने नियंत्रण खो दिया। नतीजतन, ट्रक पुलिया से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं ट्रक में भरी राख भी हाईवे पर फैल गई।

राहगीरों द्वारा जब यह देखा गया तो निजी वाहन से दोनों को भौंरा अस्पताल ले जाकर भर्ती किया। हादसे में घायल ड्राइवर मुकेश वारसे निवासी पांडरा तहसील घोड़ाडोंगरी और कंडक्टर राकेश सलाम निवासी पांडरा तहसील घोड़ाडोंगरी हैं। दोनों का भौंरा अस्पताल में उपचार जारी है। शुक्र था कि ट्रक की चपेट में अन्य कोई वाहन या राहगीर नहीं आया। इस हादसे का वीडियो नीचे देखें…

बेहोशी की हालत में आठनेर रोड पर पड़ा था युवक

उधर बैतूल-आठनेर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात्रि करीब 8 बजे बड़ोरा और भयावाड़ी के बीच आठनेर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल भैंसाघाट निवासी रामदयाल पिता धु्रव (40) को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक काफी देर तक सड़क पर ही बेहोशी की हालत में पड़ा था।

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और संयोजक पवन मालवी वहां से गुजरे तो हादसे की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। हादसे में बाईक के परखच्चे उड़ गए थे। बाईक सवार को टक्कर किसने मारी अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। बैतूल बाजार पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

https://www.betulupdate.com/38395/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News