▪️ विजय सावरकर, मुलताई
Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर पिकअप जीप खड़ी कर युवक पिकअप जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथी युवक को निजी वाहन से उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर आए। उसके बाद सुबह सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार रात 10 बजे के दरमियान ग्राम बरखेड़ निवासी पिकअप जीप स्वामी और चालक पवन पिता लक्ष्मण साहू 28 साल नेशनल हाईवे पर ग्राम खरसाली जोड़ के पास पिकअप जीप खड़ी कर जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान नागपुर की ओर से आने वाली अज्ञात कार ने पवन को टक्कर मार दी। टक्कर से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में सवार अन्य साथी पवन को गंभीर अवस्था में नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए । उसके बाद रविवार सुबह सरकारी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टर ने पवन को मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल
छिंदवाड़ा हाईवे पर ग्राम घाटपिपरिया स्कूल के सामने मार्ग से जा रहे अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार दोपहर में ग्राम घाटपिपरिया निवासी बबलू पिता कलीराम 27 साल बाइक पर सवार होकर मार्ग से घर जा रहा था। उसी दौरान हाइवे से जा रही अज्ञात कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए बबलू की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से बबलू बाइक सहित मार्ग पर गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर एनएचएआई की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के डॉ कमलेश रघुवंशी ईएमटी अरविंद कोलारे,पायलट शिवकांत घायल बबलू को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां बबलू का उपचार किया गया।