▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Accident: आज सुबह 10 बजे बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर झल्लार थाना क्षेत्र के महारपानी पहुँच मार्ग के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। यहां परतवाड़ा की ओर से आ रहे बेलगाम ट्रक ने बैतूल की ओर से जा रही मारुति कार को ठोस मार दी। इसके बाद ट्रक आगे जाकर पलट गया। मौके से ट्रक चालक क्लीनर फरार हो गए। वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें झल्लार के अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है।
झल्लार पुलिस को खबर लगते ही एएसआई संजय कलाम, एएसआई श्रीकान्त वर्मा, नितेश डेहरिया ने थाना प्रभारी मनोज उइके के निर्देश पर घायलों को आपातकालीन चिकित्सा हेतु झल्लार रेफर किया है।दुर्घटना के लिए परतवाड़ा मार्ग का मेंटनेंस कर रही मध्यप्रदेश सड़क डेवलपमेंट कंपनी को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि इस सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है। जिस वजह से सामने से आ रहा वाहन दिखलाई नहीं देता। अक्सर दुर्घटना इसी वजह से हो रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।