Betul Accident Live Updates: बैतूल में भीषण हादसा, झल्लार के पास बस और टवेरा की भिडंत, मौके पर 11 लोगों की दर्दनाक मौत

By
Last updated:

Betul Accident Live Updates

▪️ निलेश साहू, झल्लार

Betul Accident Live Updates: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार-शुक्रवार की रात एक भीषण हादसा हो गया। यहां बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर झल्लार से 1 किलोमीटर दूर गुदगांव की ओर एक बस और टवेरा जीप की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में टवेरा में सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह सभी लोग महाराष्ट्र के अमरावती से आ रहे थे।

Betul Accident Live Updates

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात करीब 2 बजे यह सड़क हादसा हुआ। इसमें बैतूल की तरफ से जा रही श्रीनाथ बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टवेरा में सवार सभी लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूत्र बताते हैं कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से 7 शव तुरन्त निकाल लिए थे। बाकी 4 के शवों को टवेरा काट कर निकालना पड़ा है। झल्लार पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही युवा भाजपा नेता मनीष राठौर, कल्लू साथघोड़े, श्याम रायपुरे, शिवा आर्य मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग को जुट गए।

Betul Accident Live Updates: बैतूल में भीषण हादसा, झल्लार के पास बस और टवेरा की भिडंत, मौके पर 11 लोगों की दर्दनाक मौत

Betul Accident Live Updates…अमरावती से आ रहे थे मजदूर

हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी भी मौके पहुंचीं। उन्होंने बताया कि यह सभी मजदूर अमरावती के पास कलंता गांव में मजदूरी करने करीब 20 दिन पहले गए थे। रात को 9 बजे के करीब वहां से निकले थे। इस बीच हादसे का शिकार हो गए। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। नीचे देखें हादसे में मृत लोगों की सूची…

Also Read: Yamaha RX100 के तरह दिखने वाली Keeway SR125 लेगी बुलेट और पल्‍सर से टक्‍कर, माइलेज का नहीं कोई मुकाबला, कीमत भी आकर्षक

Betul Accident Live Updates

ड्राइवर को झपकी लगने से हादसा

एसपी के अनुसार टवेरा वाहन के ड्राइवर को झपकी लग गई थी। इसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया। नीचे वीडियो में देखें कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर…

Betul Accident Live Updates.. हादसे में मृत लोगों में यह शामिल

पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत लोगों में अमर पिता साहब लाल धुर्वे 35 वर्ष, मंगल पिता नन्हे सिंह उईके 37 वर्ष, नंदकिशोर धुर्वे 48 वर्ष, शामराव पिता राम राव झरबड़े जाति मेहरा उम्र 40 वर्ष, रामकली पति शामराव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी चिखलार, किशन जावलकर 32 वर्ष, कुसुम पति किशन जावलकर 28 वर्ष, अनारकली पति केजा जावस्‍कर 35 वर्ष, संध्या पिता केजा जावलकर 5 वर्ष, अभी राज पिता केजा जावलकर डेढ़ वर्ष, विकास पिता मधु विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 25 वर्ष सभी निवासी महतगाव शामिल हैं।

हादसे पर पीएम और सीएम ने जताया शोक

Betul Accident Live Updates

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। वहीं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है।

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News