Betul accident follow up: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे के चलते देवउठनी ग्यारस पर्व पर दो गांवों में मातम पसर गया है। इस भीषण हादसे ने जहां दो परिवार के बच्चों से उनके माता-पिता को छीन लिया वहीं एक परिवार के 3 सदस्यों को काल कवलित कर दिया। उधर बस के बारे में जानकारी मिली है कि वह खंडवा से तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाई थी। उन्हें गांव पहुंचा कर वापस अमरावती जा रही थी।
झल्लार के पास हुई बस और टवेरा की भिडंत (Bus and Tavera clash in betul) में कुल 11 लोगों की मौत हुई है। इनमें एक टवेरा चालक लक्ष्मण भूसुमकर है जो कि मेंढा गांव का रहने वाला है। इनके अलावा शेष 10 लोग बैतूल के पास चिखलार और महदगांव के रहने वाले हैं। चिखलार के श्यामराव झरबड़े 40 वर्ष और उसकी पत्नी रामकली झरबड़े 38 वर्ष तथा महदगांव के किसन जावसकर 32 वर्ष और उसकी पत्नी कुसुम जावसकर 28 वर्ष की भी इस हादसे में मौत हो गई। इनके बच्चों के सिर से एक साथ माता-पिता का साया उठ गया।
वहीं एक ही परिवार के 3 सदस्यों की भी इस हादसे में मौत हुई है। इनमें महदगांव की अनारकली पत्नी केजा जावसकर 35 वर्ष के अलावा उसका मात्र डेढ़ साल का बेटा आमिराज और 5 साल की बेटी संध्या की भी इस हादसे में मौत हो गई। इनके अलावा अन्य मृतकों में चिखलार के अमीर धुर्वे 35 साल, मंगलू उर्फ महेंद्र उईके 38 साल और नंदकिशोर धुर्वे 38 साल शामिल हैं। बताया जाता है कि यह लोग ग्यारस का त्योहार मनाने के लिए वापस अपने गांव लौट रहे थे। वे अपने घर और गांव लौट पाते, उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए। दो गांवों के एक साथ 5-5 लोगों की असमय मृत्यु से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को ले गई थी बस
मजदूरों को ला रही टवेरा जीप और जिस श्रीनाथ बस की टक्कर हुई है, वह बस तेंदूपत्ता संग्राहकों को खंडवा लेकर गई थी। बताते हैं कि गुरुवार सुबह यह बस चूनालोहमा गांव के तेंदूपत्ता संग्राहकों को लेकर खंडवा गई थी। कल रात करीब 12 बजे बस ने संग्राहकों को वापस चूनालोहमा छोड़ा और फिर ड्राइवर सुबह 6 बजे का टाइम मिलाने के लिए बस को अमरावती लेकर जा रहा था। बताते हैं कि बस अमरावती से 6 बजे निकलती है। लगातार सफर के चलते ड्राइवर की नींद भी पूरी नहीं हो पाई थी।
हादसे पर पीएम और सीएम ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायल को 50 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है।