▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में मेले से घर लौट रहे जुड़वां भाइयों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के केसला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बारदा रैयत के जुड़वां भाई विजय अखंडे (18) और अजय अखंडे (18) बुधवार को शाहपुर में लगे मेले में घूमने आए थे। मेला घूमने के बाद दोनों बाईक से अपने घर वापस जा रहे थे।
इसी बीच भौंरा में सूखी नदी के पास एक बोलेरो वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार दोनों भाई नीचे गिर गए। इसमें विजय अखंडे की मौत हो गई। वहीं अजय भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा होने पर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वहीं मृतक का गुरुवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
आरोप : पुलिस का था वाहन (Betul Accident)
परिजनों का आरोप है जिस वाहन से बाईक को टक्कर मारी गई उस पर पुलिस लिखा हुआ था। इसके साथ ही उसकी नंबर प्लेट पर भी पुलिस लिखा हुआ था। परिजनों के पास वाहन की नंबर प्लेट भी है। फिलहाल घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
50 फीट गहरी खाई में फिंकाई ट्रॉली
शाहपुर ब्लॉक के बीजादेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोफल्या एवं खपराबाड़ी के बीच टाढरघाट में गुरुवार सुबह 6 बजे के लगभग अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे हालांकि ट्रैक्टर चला रहे ट्रैक्टर मालिक धर्मेंद्र आर्य को तो चोट नहीं आई, लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। ट्रैक्टर मालिक श्री आर्य ने बताया कि बैतूल से क्रेन मशीन बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को निकाला गया है। इसकी एफआईआर बीजादेही थाना में कराएंगे।