Best-Selling Cars : अप्रैल महीने में देशमे जमकर कार बेची गई। हम आपको 10 ऐसी कार की लिस्ट बता रहे है, जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते महीने कुल 331,747 यूनिट्स की शानदार बिक्री दर्ज की। इनमें (best-selling cars) 5 स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (एसयूवी), चार हैचबैक और एक वैन शामिल हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, Maruti Suzuki WagonR, Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Baleno, Tata Nexon, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Brezza, Maruti Suzuki Alto, Tata Punch, Maruti Suzuki Eeco और Hyundai Venue अप्रैल में सबसे अधिक बिकने वाली 10 कारें रहीं।
इस कार ने बनाया रिकॉर्ड (Best-Selling Cars)
अप्रैल में Maruti WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस कार ने कई रिकॉर्ड बनाए है। सबसे ज्यादा बिकने का रिकॉर्ड भी इसी कार के पास हैं। आपको बता दें कि मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी 20,879 यूनिट्स की बिक्री हुई है. दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही, जो मार्च में पहले पायदान पर थी। इसकी अप्रैल में 18,573 यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद बलेनो की 16,180 यूनिट बिकी, जिसके साथ यह तीसरे पायदान पर रही है।
- Also Read: Mango Sabji Recipe: आम से बनाएं ये चटपटी सब्जी, जो खाने में बेहद स्वादिष्ट और बनाने में आसान
ये है बेस्ट सेलिंग SUV (Best-Selling Cars)
टाटा नेक्सॉन ने फिर से बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है। नेक्सॉन टॉप 10 लिस्ट में चौथे पायदान पर रही और इसकी 15,002 यूनिट्स बिकी हैं। इसके बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा का नंबर आया है। इनकी क्रमश: 14,186 यूनिट्स और 11,836 यूनिट्स बिकी हैं।
अप्रैल में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- Maruti Suzuki WagonR – 20,879 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Swift – 18,573 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Baleno – 16,180 यूनिट्स
- Tata Nexon – 15,002 यूनिट्स
- Hyundai Creta – 14,186 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Brezza – 11,836 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Alto – 11,548 यूनिट्स
- Tata Punch – 10,934 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Eeco – 10,504 यूनिट्स
- Hyundai Venue – 10,342 यूनिट्स
टेक/ऑटो अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com