Best Mileage Bikes 2022: कम कीमत ज्‍यादा माइलेज, त्‍यौहार पर घर लाए ये सस्‍ती बाइक, 100 किमी से भी ज्‍यादा है इनका माइलेज

Best Mileage Bikes 2022: त्योहारी सीजन आ रहा है। त्यौहार पर हर किसी की चाहत होती है कि कुछ खरीदारी जरूर करें अधिकांश लोग त्‍यौहार के समय वाहन खरीदना ज्‍यादा पसंद करता है। बाइक लेने वाले ग्राहक की एक ऐसी इच्‍छा भी होती है कि वह कम कीमत में शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदें ताकि उसे बाइक चलाना ज्‍यादा महंगा ना पड़े। आज हम आपको भारत में सबसे ज्‍यादा माइलेज देने वाली कुछ बाइक की जानकारी दे रहे है, जो सबसे कम कीमत में आती है और इनका माइलेज भी जबरदस्‍त होता है।

TVS Sport BS6 Price 2022 | Mileage, Specs, Images of Sport - betulupdate

TVS Sport Price and Mileage

टीवीएस स्पोर्ट में सिंगल सिलेंडर वाला 99.7 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है और यह इंजन 8.1 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

टीवीएस स्पोर्ट की माइलेज को लेकर रिव्‍यूज के अनुसार ये बाइक 110 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। टीवीएस स्पोर्ट के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में 110 एमएम का ड्रम ब्रेक लगाया है। इसके साथ इस बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा है। बता दें कि इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट काफी कम रहती है.

टीवीएस स्पोर्ट के बेस मॉडल (किक स्टार्ट) की शुरुआती कीमत 64,050 रुपये (एक्स शोरूम,दिल्ली) है। इसके टॉप वेरिएंट (सेल्फ स्टार्ट) की शुरुआती कीमत 67,543 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Hero HF Deluxe i3s: This bike can be yours for just Rs.8000, details and payment options here

Hero HF DELUXE Price and Mileage

हीरो एचएफ डीलक्स अपनी कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग माइलेज बाइक है जो अगस्त में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है। कंपनी ने अब तक इस बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 59,890 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 65,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इसमें 5.9kw मैक्सिमम पावर और 8.5Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 97.2cc का इंजन मिलता है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाला से दावा किया गया है कि यह 100km से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है।

Bajaj Platina 100 BS6 Price 2022 | Mileage, Specs, Images of Platina 100 - Betulupdate

Bajaj Platina 100 Price and Mileage

बजाज प्लेटिना माइलेज वाली बाइक्स की रेंज में एक बड़ा नाम है जिसे कम कीमत में बढ़िया माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो ने इस बाइक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है। बजाज प्लेटिना में 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स आता है। बजाज प्लेटिना की माइलेज की बात करें तो ARAI द्वारा सर्टिफाइड माइलेज के मुताबिक, ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बजाज ऑटो ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,130 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 76,978 रुपये हो जाती है।

New Bajaj CT110X launched in India | betulupdate

Bajaj CT110X Price and Mileage

Bajaj Auto Limited (बजाज ऑटो लिमिटेड) ने भारत में सबसे सस्ती 110 सीसी मोटरसाइकिल CT110X लॉन्च की है। बजाज सीटी110 एक्स की कीमत 66 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बजाज सीटी110एक्स में 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। इसमें भी 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है और यह भी 70 km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करती है।

TIPS: यहां दी गई सभी डिटेल्‍स इंटरनेट पर मौजूद कई वेबसाइट के डाटा के आधार पर दी गई है। कृपया बाइक खरीदारी के समय नजदीकी डीलर से बाइक की पूरी जानकारी जरूर लें।

news Source: Zeenews.india, amarujala

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News