Best Havells Air Cooler: गर्मियों की शुरुआत होते ही सभी लोग अपने-अपने घरों में कूलर, पंखे, AC आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लेते है। लेकिन भीषण गर्मी के बढ़ते ही कूलर के दाम आसमान छू रहे है। ऐसे में अमेजन आपके लिए कम दाम में बेहतरीन कूलिंग वाले हैवेल्स एयर कूलर के ऑप्शन लेकर आया है, जिनको आप बजट के हिसाब से ले सकते हैं। साथ ही इन एयर कूलर में आपकी बिजली और पानी की भी कम खपत होगी। हैवेल्स एयर कूलर को कुछ इस तरह डिजाइन किया है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है।
इन Room Cooler में आपको वारंटी भी मिलेगी। साथ ही आप चाहे तो इन्हें EMI पर भी लें सकते हैं। ये सभी आपको कई तरह के कूलिंग मोड़ के साथ मिल रहे है, जो आपको दूर तक ठंडी और फ्रेश हवा देते हैं। हैवेल्स एयर कूलर को आप ऑफिस या घर कहीं भी आसानी से रख सकते है। यहां जानिए एयर कूलर के बारे में सबकुछ….
आपको बता दें कि एयर कूलर को बनाने में मजबूत प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जो जल्दी खराब नहीं होती है और प्लास्टिक से बने होने के कारण इसमें करंट लगने का खतरा भी नहीं रहता है। इन Best Air Cooler में आपको कई सारे साइज और कैपेसिटी के ऑप्शन दिए जा रहे है, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं। इन एयर कूलर में आपको व्हील भी लगे मिलते है, जिसकी मदद से आप इनको कहीं भी आराम से रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर एक जगह से दूसरी जगह मूव करवा सकते हैं।
गर्मी में ये Havells Air Cooler देंगे AC के समान ठंडी हवा
Havells Tuono Personal Air Cooler – 32%
यह हैवेल्स एयर कूलर आपको 18 लीटर की क्षमता के साथ मिल रहा है, जो एक छोटे रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ ही यह Best Air Cooler आपको 300 वर्ग फुट तक ठंडी हवा देता है। साथ ही इस एयर कूलर में आपको ऑटो स्विंग मोड भी मिल रहा है।
साथ ही यह ऑटो स्विंग मोड की सुविधा के साथ मिल रहा है। साथ ही यह Havells Cooler आपको हनीकॉम्ब पैड की सुविधा के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से आप तक आने वाली हवा ठंडी होकर आती है। साथ ही यह एयर कूलर आपको पोर्टेबल साइज में मिलता है, जिसकी वजह से आप इसको अपने कमरे में रख सकते हैं। इस कूलर की कीमत 5,689 है।
3 साइड हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड की सुविधा के साथ आने वाला यह 55 लीटर का यह हैवेल्स एयर कूलर आपको भरी गर्मी में ठंडक रखता है। साथ ही यह Best Cooler आपको एडजस्टेबल स्पीड के साथ मिल रहा है, जिसको आप अपनी सुविधा के हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते है।
साथ ही आपको हैवेल्स एयर कूलर आपको एल्यूमिनियम ब्लेड फैन के साथ मिल रहा है। साथ ही यह हैवेल्स Room Cooler आपको आइस चैम्बर के साथ मिल रहा है। साथ ही यह पोर्टेबल एयर कूलर आपको साइलेंट ऑपरेशन के साथ मिल रहा है, जो आपके बजट में आराम से फिट हो जाता है। इस कूलर की कीमत 10,989 है।
Havells Freddo-i 70L Air Cooler For Home – 42%
डिजिटल डिस्प्ले के साथ आने वाला यह शानदार एयर कूलर आपको टाइमर की सुविधा के साथ मिलता है, जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं। साथ ही यह Havells Cooler आपको हनीकॉम्ब पैड के साथ मिल रहा है, जो आप तक आने वाली हवा को ठंडा करता है।
यह 70एल एयर कूलर आपको आपके पुरे रूम दूर तक ठंडी हवा हवा देता है। इसके साथ ही यह Best Air Cooler रिमोट के साथ इलेक्ट्रॉनिक पैनल, एवरलास्ट पंप, ऑटो ड्रेन और हैवी ड्यूटी जैसी कई सारी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यह एयर कूलर कम बिजली और पानी की खपत के साथ चलता है। इस कूलर की कीमत 14,250 है।
Havells Freddo 70L Desert Air Cooler For Home – 34%
एवरलास्ट पंप की सुविधा के साथ आने वाला यह कूलर आपको डस्ट फ़िल्टर के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से आप तक आने वाली हवा फ्रेश और जर्म्स फ्री करके भेजता है। साथ यह हैवेल्स का Best Cooler आपको हनीकॉम्ब पैड, ऑटो ड्रेन और हैवी ड्यूटी की सुविधा के साथ मिल रहा है।
यह हैवेल्स एयर कूलर आपको 70 लीटर की क्षमता के साथ मिल रहा है, जो एक मीडियम रूम के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है। इस Room Cooler की हवा 116 वर्ग मीटर तक जाती है। साथ ही यह 3 साइड डस्ट फिल्टर नेट और ऑटो नाली की सुविधा के साथ मिलता है। इस कूलर की कीमत 14,200 है।
Havells Altima-i 70L Air Cooler For Home – 31%
यह हैवेल्स रूम कूलर आपको एवरलास्ट पंप और आइस चैंबर के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से आप तक आने वाली हवा ठंडी हो जाती है। इस Best Air Cooler की खास बात ये है कि यह आपको कम पानी के अलार्म की सुविधा के साथ मिलता है। इस 70 लीटर की क्षमता के साथ आने वाला यह एयर कूलर में आपको 3500 m3/hr की रफ़्तार के साथ रूम में हवा देता है। इसके साथ यह Havells Cooler आपको 3 साइड हनीकॉम्ब पैड के साथ मिल रहा है। इस कूलर की कीमत 13,288 है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇