Best Courses After 12th Class : 12वीं के बाद कॉलेज के साथ करें ये कोर्सेस, लाखों में होगी कमाई….

Best Courses After 12th Class : 12वीं पास होने के बाद छात्रों के बीच करियर को लेकर टेंशन होने लगती है कि अब आगे क्‍या करे। अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद कोई अच्‍छा कोर्स करने की सोच रहे है, जिसे करने के साथ आपके नौकरी के रास्‍ते भी खुल जाएं और सैलरी भी अच्‍छी मिली, तो ऐसे कई कोर्स है, जिसे करने पर आप अपना करियर बना सकते है।

आपको बता दें कि डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद आप बहुत ही कम समय में अपनी पसंद की नौकरी पा सकते हैं और अच्छी सैलरी का भी लाभ उठा सकते है। तो आइए जानते कुछ कोर्स के बारे में, जिसे करने के बाद आप अपना भविष्‍य बना सकते है और साथ ही लाखों का पैकेज भी उठा सकते है।

ये कोर्सेस करके बनाएं अपना करियर (Best Courses After 12th Class)

पॉलिटेक्निक और आईटीआई

इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं खत्म होने का भी इंतजार नहीं करना। आप कक्षा 10वीं के आधार पर भी इसमें ऑफर किए जा रहे कोर्स में डिप्लोमा ले सकते हैं। ये आपको कम समय में अच्छी नौकरी दिला सकता है।

इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा

12वीं पास करने के बाद अगर आपकी दिलचस्पी मैनेजमेंट सेक्टर में है तो आप Event Management Diploma कोर्स कर सकते हैं। एक साल से भी कम समय में आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद होस्टिंग, ब्रांड मैनेजिंग, नेटवर्किंग, बजट मैनेजर और मीडिया मैनेजमेंट जैसे फील्ड में नौकरी पाने का मौका मिलता है।

डी फार्मा

अगर आप मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप डी फार्मा कर सकते हैं। डी फार्मा करने के बाद आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोल पाएंगे। इसके अलावा आप मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के तौर पर भी काम कर सकेंगे।

होटल मैनेजमेंट

कक्षा 12वीं से निकलते ही आप होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा हासिल करना होगा।

कंप्यूटर साइंस

आज के समय में अगर आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज नहीं है, तो आपको कोई भी जॉब मिलना मुश्किल है। वहीं अगर आप इसमें महारत हासिल कर लें, तो आपके लिए जॉब की लाइन लग जाएगी। ऐसे में आप कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा ले सकते हैं।

नर्सिंग

लड़कियां के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है। नर्सिंग में डिप्लोमा करके आप किसी भी अस्पताल में आसानी जॉब पा सकती हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग

अगर कोई छात्र आर्ट एंड डिजाइनिंग का शौक रखते हैं, तो वे टीरियर डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। इस फील्ड में जॉब करना काफी मजेदार रहता है और इनकम भी काफी अच्छी होती है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment