
Best Bollywood Actors : ये बात तो आप सभी ने कई बार सुनी होगी कि इंसान के पास पैसा आने के बाद वो घमंडी हो जाता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनके पास चाहे जितना पैसा आ जाए वो अपने जमीन से जुड़े होते हैं।
जी हां इस दुनिया में आपको इन दोनों तरह के लोग देखने को मिलेंगे। आज के समय में ही कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें देखने के बाद समझ आता है कि उनके पास पैसे होने का जरा भी घमंड नहीं है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपने पैसे का जरा भी घमंड नहीं हैं और वो आम आदमियों के साथ ठेले पर पानी-पूरी खाते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से स्टार इस लिस्ट में है शामिल…

(1) नाना पाटेकर(Best Bollywood Actors)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेताओं में शुमार नाना पाटेकर अपनी लाइफ बड़ी ही साधारण तरीके से गुजारने में विश्वास करते हैं। हालांकि कई लोगों ने उनके ऊपर कई सारे आरोप लगाए हैं और वो फिर भी अपने जमीन से जुड़े हुये हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि वो अपने कमाई का आधा हिस्सा गरीबों का दान कर देते हैं और एक सामान्य जीवन बिताते हैं।

(2) जैकी श्रॉफ
फिल्म इंडस्ट्री में जैकी दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ अपने समय के बहुत बड़े सुपरस्टार थे और वो पैसों के मामले में किसी से कम नहीं हैं। हालांकि बहुत पैसा होने के बावजूद वो गरीब अम्मा के ठेले पर चाय पीते हैं।

(3) आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज के समय में एक बहुत ही सफल अभिनेता हैं। उनकी साल में एक ही फिल्म आती हैं, लेकिन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देती है। बता दें कि आमिर खान को बिहार की लिटिश शरीफा बहुत पसंद है और वो जब भी वहाँ जाते हैं तो इसे खाना नहीं भूलते हैं। आमिर खान कही जाते हैं तो इसके खाना नहीं भूलते।

(4) रणबीर कपूर
हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म संजु ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकार्ड कायम किया हैं। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था। दरअसल सफल अभिनेता होने के बावजूद उन्हें अपने अमीरी का कोई घमंड नहीं हैं और वो सड़क पर पानी-पूरी खाते नजर आए हैं, क्योंकि उन्हें पानी-पूरी बहुत पसंद हैं।

(5) अक्षय कुमार (Best Bollywood Actors)
बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार कई सारे नेक काम करते हैं। वो देश के जवानों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। इसके अलावा उन्हें अपने अमीर होने का जरा भी घमंड नहीं हैं इसलिए वो अपने फैंस के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।