Best 7 Seater Car: भारत में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा की हर महीने बंपर बिक्री होती है और जो लोग अपने लिए बड़ी और कंफर्टेबल 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन ऑप्शन के रूप में है। मारुति सुजुकी ने इस साल अर्टिगा को अपडेट किया और अब यह बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। खास बात यह है कि अर्टिगा को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया गया है। अर्टिगा के सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.11 km/kg तक की है। आप भी इस दिवाली अपने लिए अच्छी 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो पहले यहां मारुति सुजुकी अर्टिगा के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत और खासियत देख लें। (Best 7 Seater Car)
भारत की इस बेस्ट सेलिंग एमपीवी की शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यह कीमत ब्रेजा (8.29-14.14 लाख रुपये) के लगभग बराबर है, जो एक 5-सीटर एसयूवी है और इसके मुकाबले केबिन में कम स्पेस ऑफर करती है। इतना ही नहीं, दोनों में इंजन भी समान ही मिलता है। (Best 7 Seater Car)
- Also Read: 12th Fail Song : 12th फेल का नया गाना #Restart हुआ रिलीज, सभी प्लेटफॉर्म पर हो रहा स्ट्रीम
इंजन और माइलेज (Best 7 Seater Car)
अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसका इंजन पेट्रोल पर 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी किट पर 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट कर पाता है। (Best 7 Seater Car)
वैसे तो इंजन के साथ दो ट्रांसमिशन ऑप्शन- 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक मिलते हैं लेकिन सीएनजी वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही आता है। यह पेट्रोल पर 20.51 kmpl तक का जबकि सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है। (Best 7 Seater Car)
कुछ जरूरी फीचर्स (Best 7 Seater Car)
- 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स)
- क्रूज़ कंट्रोल (Best 7 Seater Car)
- ऑटो हेडलैंप्स
- ऑटो एसी
- पैडल शिफ्टर्स
- 4 एयरबैग्स
- एबीएस के साथ ईबीडी
- ब्रेक असिस्ट (Best 7 Seater Car)
- रियर पार्किंग सेंसर्स
- आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
- ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇