Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स

By
On:
Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स
Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स

Benelli Tornado 400: देश की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में एक नई मिडिलवेट सुपरस्पोर्ट बाइक बेनेली टोर्नेडो 400 (Benelli Tornado 400) को लाने की योजना बना रही है। कंपनी इस बाइक को आने वाले कुछ महीने में देश में बिक्री के लिए उतार सकती है। इस नई स्‍पोर्ट्स बाइक में आपको 399cc का इंजन मिलेगा। देश में इस बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई अप्रिलिया RS 457 से होगा, जो स्पोर्टी लुक में आती है। आइए जानते है इस बाइक के धांसू फिचर्स के बारें में…

नई स्‍पोर्ट्स बाइक Benelli Tornado 400 में लीन, एंगुलर और सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट एप्रन पर वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगे हैं। जिससे बाइक को एग्रेसिव लुक मिलता है।इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुल-एलईडी लाइटिंग मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 5-इंच फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराती है। कंपनी की इस बाइक में कॉल और टेक्स्ट अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन ऐप के जरिए नेविगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी आपको मिल जाती है।

Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स
Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स

बेनेली टोर्नेडो 400 में मिलेंगे ये फीचर्स (Benelli Tornado 400)

बेनेली ने अपनी इस लेटेस्ट बाइक में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके दोनों पहियों में डुअल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जिससे इसे रोड पर हैंडल करना आसान हो जाता है। सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ 41mm का अप-साइड डाउन फ्रोक्स और पीछे की तरफ प्रीलोडेड अडजेस्टबल सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर फिट किया गया है।

Benelli Tornado 400 का पॉवरफुल इंजन (Benelli Tornado 400)

आपको बता दे की अब बेनेली टोर्नेडो 400 (Benelli Tornado 400) बाइक में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन शामिल किया गया है। जिसकी क्षमता 47.6 बीएचपी की अधिकतम पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंपनी ने बेहतर परफॉरमेंस के लिए टॉर्क असिस्टेड, स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराया है। यह बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।

Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स
Benelli Tornado 400: KTM को रास्‍ते से हटाने आ गई Benelli की नई स्‍पोर्ट्स बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स

Benelli Tornado 400 का लुक (Benelli Tornado 400)

Benelli Tornado 400 के लुक की बात करें तो इसका बाइक का लुक लाइनअप के अन्य टॉरनेडो मॉडल की तरह दिखाया गया है। इसे लीन, एंगुलर और सेमी फेयर्ड डिजाइन दिया गया है। इसके फ्रंट एप्रन पर वर्टिकली स्टैक्ड ट्विन-पॉड एलईडी हेडलैंप लगे हैं। जिससे बाइक को एग्रेसिव लुक मिलता है। साथ ही अब बाजार में यह बाइक यामाहा आर3, केटीएम आरसी 390 और जैसी बाइक्स से मुकाबला कर सकती है।

क्या होगी इस बाइक की कीमत? (Benelli Tornado 400)

भारत में बेनेली टोर्नेडो 400 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

इन बाइक्‍स से होगा मुकाबला (Benelli Tornado 400)

बेनेली टोरनेडो 400 का इंटरनेशनल मार्केट में सीधा मुकाबला, केटीएम आरसी 390, यामाहा आर3, कावासाकी निंजा 400 और हाल ही में लॉन्च हुई अप्रिलिया आरएस457 जैसी कई मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक से है।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News