battalion black bullet : बुलेट के लिए दुनिया भर में मशहूर रॉयल इएनफील्ड ने बुलेट 350 को एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह नया कलर बुलेट के रेट्रो लुक को जबरदस्त और आकर्षक बना रहा है। इस नए लुक के बुलेट लवर्स दीवाने हो गए हैं।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का यह नया कलर ऑप्शन बटालियन ब्लैक पेंट स्कीम है। इस नए कलर ऑप्शन में इस बुलेट की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू हो रही है। यह नया लुक अभी तक के प्रचलित बुलेट 350 के मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर से ऊपर है। यही कारण है कि इसकी कीमत भी 1300 रुपये ज्यादा है।
सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट
बटालियन ब्लैक कलर में बुलेट 350 सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट पर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ पेश की गई है। यह जे-सीरिज प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिस पर क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटेयोर 350 बनी है।
हालांकि ज्यादा महंगे डुअल-चैनल एबीएस वर्सन सिर्फ स्टैंडर्ड ब्लैक और टॉप स्पेक ब्लैक गोल्ड में उपलब्ध है। इनकी कीमत 2.16 लाख से शुरू होती है।
नई बुलेट के इंजन की कैपेसिटी
नई बुलेट में 349 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह 20 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। इसमें 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियल व्हील है।
- Read Also : Panchayat Season 3 : TVF के पंचायत सीजन 3 ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स में जीते कई अवॉर्ड
बाइक की सीट में भी बदलाव
इसके अलावा इसकी सीट की डिजाइन में भी बदलाव लाया गया है। इसकी सीट की ऊंचाई और सवार के लिए बेहद लंबर सपोर्ट है। इससे पहले यह डिजाइन 1989 में लॉन्च की गई 500 सीसी बुलेट में देखा गया था।
इसका लुक भी पहले से बेहतर
बुलेट 350 बटालियन ब्लैक में हेडलैंप यूनिट, सस्पेंशन, टर्न सिग्रल और हैंडलबार पर क्राम एक्सेंट हैं। ब्रेक और क्लच लीवर, एक्जॉस्ट पाइप, क्रैंककेस और वायर स्पोक पहिये क्रोम फिनिश में है। इससे एक रोमांचक कंट्रास्ट देखने को मिलता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com