Bank Holidays in April 2024 : अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, अवकाश की पूरी सूची जारी

Bank Holidays in April 2024:  देश भर के बैंक उपभोक्‍ताओं के लिए जरूरी खबर है। अप्रैल माह के दौरान 14 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। यानी बैंक की छुट्टी होने से असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप नौकरीपेशा है तो आपको अपने बैंक खाते में आने वाली सैलेरी का इंतजार करना ही पड़ता होगा।

वैसे तो सारी सुविधा डिटिजल हो जाने से बैंक के कम ही चक्‍कर लगाने पड़ते हैं लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे काम है, जो बैंक जाए बिना नहीं हो सकते है। ऐसे में आपको अप्रैल माह के दौरान बैंक के अवकाश की सूची को जरूर देख लेना चाहिए, ताकि आप परेशानी से बचे रहे।

हम आपको अप्रैल 2024 में रिजर्व बैंक द्वारा घोषित बैंक अवकाशों की सिलसिलेवार सूची दे रहे हैं, जिसमें सभी रविवार एवं माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।

अप्रैल माह से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होगी। इस वजह से 1 अप्रैल को देश भर के बैंक बंद रहेंगे।

अप्रैल 2024 में बैंक अवकाश की सूची

01 अप्रैल 2024, सोमवार उड़ीसा दिवस

05 अप्रैल 2024, शुक्रवार जमात-उल-विदा एवं जगजीवन राम जयंती (आंध्र प्रदेश, हैदराबाद एवं तेलंगाना)

07 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

09 अप्रैल 2024, मंगलवार चैत्र नवरात्र प्रारंभ, गुड़ी पड़वा, तेलुगू नववर्ष एवं उगादि (देश के अधिकांश राज्यों में)

10 अप्रैल 2024, बुधवार ईद-उल-फितर (राजपत्रित अवकाश)

11 अप्रैल 2024, गुरुवार सरहुल (झारखंड )

13 अप्रैल 2024, शनिवार साप्ताहिक अवकाश (माह का दूसरा शनिवार)

14 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

15 अप्रैल 2024, सोमवार हिमाचल प्रदेश दिवस एवं बंगाली नववर्ष (हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा एवं प. बंगाल)

17 अप्रैल 2024, मंगलवार श्रीराम नवमी (देश के अधिकांश राज्यों में)

20 अप्रैल 2024, शनिवार गरिया पूजा (अगरतला में)

21 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

27 अप्रैल 2024, शनिवार साप्ताहिक अवकाश (माह का चौथा शनिवार)

28 अप्रैल 2024, रविवार साप्ताहिक अवकाश

इस वर्ष अप्रैल 2024 माह में कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा, लेकिन बैंकों की ऑनलाइन सेवा का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। इसके साथ ही एटीएम से कैश भी निकाला जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment