Bank Holidays : बैंक खाता धारकों के लिए एक जरूरी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मई 2023 की छुट्टियों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मई में कई दिन बैंक बंद रहेगी। यदि बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है, तो उसे आप फटाफट निपटा लें क्योंकि बैंक बंद रहने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इन अवकाश के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी। RBI के अनुसार मई में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन अवकाश में दूसरा चौथा शनिवार रविवार की शामिल किए गए हैं। यहां यह बता दें कि रविवार के 7 महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बैंक बंद रहती है।
1 मई दिन सोमवार को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है, इसलिए केवल महाराष्ट्र में ही बैंक छुट्टी रहने वाली है।
5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।