Bank FD Rates: एफडी कराने वालों की हुई मौज, यह बैंक दे रही 9.5 फ़ीसदी तक इंटरेस्ट रेट

Bank FD Rates, Bank FD, Fixed Deposit, Deposit Rates, Term Deposit Interest Rates, Current Rate of Interest for FD, FD Interest Rates, Top Bank FD Interest Rates 2023, FD Interest Rates, FD Interest,

Bank FD Rates: एफडी कराने वालों की हुई मौज, यह बैंक दे रही 9.5 फ़ीसदी तक इंटरेस्ट रेट
Source: Credit – Social Media

Bank FD Rates: बचत के लिए आज भी बहुत सारे लोग फिक्स डिपाजिट की ही मदद लेते हैं, क्योंकि यह सबसे आसान और सुरक्षित निवेश माना जाता है। इसमें कई बैंक अलग-अलग दर उपलब्ध कराती है। कुछ बच्चों के लिए एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज देती है, वही कुछ सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दर उपलब्ध कराती है।अप्रैल माह चल रहा है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। इनमें कई स्मॉल फाइनेंस बैंक स्पेशल एफडी स्कीम पर 9:50 फ़ीसदी का इंटरेस्ट दे रही है।

यह बैंक दे रहा 9% तक ब्याज (Bank FD Rates)

700 दिनों की एफडी पर आम निवेशकों को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) 8.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 9.00 फीसदी की ब्याज दे रहा है। बैंक 701 दिन से लेकर 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 8.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट दे रहा है।

ऐसे मिलेगा 9.25% का इंटरेस्ट

यूनिटी बैंक (Unity Bank) 181-201 दिन और 501 दिन की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.25 फीसदी और आम ग्राहकों को 8.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर सीनियर सिटीजंस को 7.50 फीसदी और सामान्य ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान किया है।

RBI की निगरानी रहती है स्मॉल फाइनेंस बैंक पर

पब्लिक सेक्टर के बैंकों और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह स्मॉल फाइनेंस बैंक RBI द्वारा शेड्यूल्ड बैंकों में शामिल किए जाते हैं। इस प्रकार ये सीधे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेट होते हैं। इसके अलावा इनमें जमा किए पैसे पर डीआईसीजीसी की गारंटी भी रहती है। स्माल फाइनेंस बैंकों को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले लोगों और किसानों-छोटे कारोबारियों इत्यादि को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराना है। ये बैंक बड़ी राशि का लोन नहीं देते हैं। इसका कार्यक्षेत्र निश्चित होता है और वे इसी में काम करते हैं। इनमें आम बैंकों की तरह ही सेविंग्स अकाउंट भी खुलता है।

Related Articles