bangladesh vs pakistan : तहलका मचा रहा बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब का ये हैरान कर देने वाला छक्का, यहां देखें पूरा वीडियो

By
Last updated:

bangladesh vs pakistan : तहलका मचा रहा बांग्लादेशी बल्लेबाज शाकिब का ये हैरान कर देने वाला छक्का, यहां देखें पूरा वीडियो

bangladesh vs pakistan : पकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए टी20 मैच में पाकिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। भले ही यह मैच पाकिस्‍तान ने जीत लिया हो, लेकिन क्रिकेट लर्वस का दिल तो बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन (Bangladesh captain Shakib Al Hasan) के छक्‍के ने जीता है। पूरे मैच के दौरान सिर्फ बांग्लादेश के लिट्टन दास (litton das) 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रनों की शानदार पारी की ही चर्चा रही। मैच के दौरान शाकिब ने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए हैं तथा इसी साथ उन्होंने 7 चौके भी लगाए हैं। शाकिब ने अपनी कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए गली के ऊपर से अपर कट लेते हुए शानदार छक्का लगाया है। पाकिस्तान के लिए 17वां ओवर मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr.) लेकर आये थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने कलाइयों का इस्तेमाल करते हुए छक्का लगा दिया। इस छक्के की टाइमिंग इतनी बढ़िया थी की लोग इसको ट्वीटर पर पोस्ट कर रहें हैं।

मोहम्मद वसीम और नसीम शाह ने झटके 2-2 विकेट

इस मैच में सबसे अच्छी बॉलिंग नसीम शाह (Naseem Shah) ने की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए तथा 2 विकेट झटके। इसके अलावा 2 विकेट मोहम्मद वसीम ने भी लिए। एक विकेट मोहम्मद नवाज ने भी चटकाया।

पाकिस्‍तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

वर्तमान में बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज चल रही है। गुरूवार को इस सीरीज का छटवा मुकाबला पकिस्तान तथा बांग्लादेश के बीच हुआ। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 177 बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मैच भले ही पाकिस्‍तान की टीम ने जीता, लेकिन दिल तो शाकिल अल हसन के छक्‍के ने ही जीता है। सोशल मीडिया पर उनके छक्‍के का वीडियो वायरल (video viral on social media) हो गया है। यहां देखें शाकिल अल हसन के छक्‍के का वायरल वीडियो…

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News