Bal Jeevan Bima Yojana: अगर आप भी अपने बच्चे के लिए एक अच्छा सेविंग प्लान देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पोस्ट ऑफिस एक जबरदस्त स्कीम लेकर आया है। इसमें मात्र 6 रुपए रोजाना बचाकर आपको 3 लाख रुपए की एकमुश्त रकम मिलेगी।
भारतीय डाकघर (Indian Post Office) समय-समय पर कई तरह के इन्वेस्टमेंट स्कीम (investment schemes) लेकर आते रहता है। पोस्ट ऑफिस की निवेश योजनाएं काफी सुरक्षित मानी जाती हैं। अब पोस्ट ऑफिस बच्चों के लिए खास निवेश स्कीम (investment scheme for children) लेकर आया है। इसमें आप रोजाना मात्र 6 रुपये निवेश करके मैच्योरिटी पर 3 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।(Bal Jeevan Bima Yojana)
Also Read : Pani se Chalegi bike: पानी से चल सकती है बाइक, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लें सबूत
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की बाल जीवन बीमा योजना (Child Life Insurance Scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना को खास तौर पर बच्चों के लिए लाया गया है। माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर योजना में निवेश कर सकते हैं। बाल जीवन बीमा योजना के नियम-शर्तों के अनुसार, अभिभावक अपने 5 से 20 साल के बच्चे को इस स्कीम में शामिल कर सकते हैं। स्कीम में नॉमिनी बच्चे को ही बनाया जा सकता है। निवेश करने वाले माता-पिता यानी पॉलिसीहोल्डर की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। स्कीम का लाभ केवल परिवार के दो बच्चों को मिलता है।
Also Read :Pili sarson ke totke: नए साल पर करें ये उपाय, होगी धन की वर्षा, पूरे साल कम नहीं पड़ेंगे रुपए
बाल जीवन बीमा योजना में हर दिन 6 रुपये से लेकर 18 रुपये तक का प्रीमियम जमा किया जा सकता है। इसके बाद कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है। अगर पॉलिसीहोल्डर की मृ्त्यु हो जाती है तो बच्चों को प्रीमियम नहीं भरना होता है। पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर बच्चे को मैच्योरिटी के पैसे मिल जाएंगे। 1000 रुपये के सम अश्योर्ड पर 48 रुपये का बोनस मिलेगा। योजना में कम से कम 5 साल और अधिकतम 30 साल तक निवेश किया जा सकता है। 5 साल तक पॉलिस लेने पर 18.88 रुपये का प्रति दिन और 20 साल का लेने पर 5.92 रुपये प्रति दिन प्रीमियम भरना होगा। अगर आप पूरे 20 साल तक निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 3 साल रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है।(Bal Jeevan Bima Yojana)
आवेदन प्रक्रिया (Bal Jeevan Bima Yojana)
बाल जीवन बीमा योजना के लिए आवेदन करने के लिए माता-पिता या अभिभावकों को अपने निकटतम डाकघर में जाकर एक आवेदन पत्र भरना होगा। फॉर्म में बच्चे ( जैसे नाम, आयु और पता) के बारे में विवरण की आवश्यकता होती है। साथ ही पॉलिसीहोल्डर की डिटेल्स भी देनी होगी। आवेदक को पहचान और पते का प्रमाण भी देना होगा।
Also Read : Atal bihari bajpayee : भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी जी का खेड़ी में भी हुआ था आगमन