Bajaj Pulsar Electric : दिलों पर राज करने आ रही बजाज की इलेक्ट्रिक पल्‍सर, टेस्टिंग हुई शुरू, जल्‍द हो सकती है लांच, देखें फीचर्स और डिटेल्‍स

Bajaj ELectric Bikes 2022 | बजाज पल्‍सर का इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाला है लांच टेस्टिंग हुई शुरू | Electric Bajaj Pulsar
Image:google

Bajaj Pulsar Electric : देश में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल की डिमांड में बहुत तेजी देखी जा रही है। ये ही कारण है कि सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) को बनाने पर फोकस कर रही है। कई कम्‍पनियां जहां अपना इवी स्‍कूटर (EV Scooter) और इवी बाइक (EV Bike) पेश कर चुकी है, वहीं देश में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली स्‍पोर्ट बाइक बजाज पल्‍सर (Electric Bajaj Pulsar) का भी जल्‍द इलेक्ट्रिक मॉडल देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Auto कंपनी नई बाइक की टेस्टिंग कर रही है। यदि बजाज अपना इलेक्ट्रिक पल्‍सर का मॉडल लांच करती है, ताे इलेक्ट्रिक बाइक इंडस्‍ट्री (electric bike industry) में भी उसका बोलबाला रहेगा, क्‍योंकि पल्‍सर बाइक पहले ही सबकी पसंद बनी हुई है। अब तक के पल्‍सर के सभी मॉडल सक्‍सेसफुल रहे है।

Bajaj Auto की एक नई बाइक को टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि यह नई Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकल हो सकती है। टेस्टिंग मॉडल से अपकमिंग बाइक की काफी सारी डिटेल्स का पता चलता है।

Bajaj ELectric Bikes 2022 | बजाज पल्‍सर का इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाला है लांच टेस्टिंग हुई शुरू | Electric Bajaj Pulsar
Credit:autocar

बजाज पल्सर ईवी हो सकती है लॉन्च?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युलु शहरी गतिशीलता क्षेत्र से बाहर और ई-कॉमर्स और खाद्य वितरण क्षेत्रों में विस्तार करना चाहता है। इसके अलावा, बजाज भारत में चेतक रेंज का भी विस्तार करने की तैयारियों में जुटी हुई है। रिपोट्स की अनुसार आने वाले सालों में बजाज इंडियन मार्केट के लिए 3-4 नए प्रोडक्ट्स को लाने के फिराक में है, जिसमें इलेक्ट्रिक वर्जन में बजाज पल्सर भी आने की संभावना है।

पल्सर नेमप्लेट पहले से ही भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। अगर बजाज इस मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करती है तो कंपनी को ज्यादा ब्रांडिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पल्सर आज भी कई भारतीयों की दिलों में राज कर रहा है। बजाज ऑटो भी चेतक ईवी के लिए निर्यात बाजारों की ओर देख रहा है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वर्तमान में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में बेहद लोकप्रिय हैं।

Bajaj Pulsar का डिजाइन | Electric Bajaj Pulsar

स्पॉट की गई बजाज मोटरसाइकल का डिजाइन Bajaj Pulsar N250 से मिलता जुलता है। नई बाइक में N250 की तरह प्रोजेक्टर लाइट, LED डे-टाइम रनिंग लैंप और काउल दिए गए है। इसका फ्यूल टैंक, टैंक एक्सटेंशन और टेल सेक्शन भी एक जैसा लगता है। पिछले स्पाई शॉट में भी, हमने देखा था कि अपकमिंग Pulsar N160 की टेल-लाइट N250 की तरह ही है। यहां तक ​​कि पहिए और बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म भी पल्सर N250 से मैच खाते हैं।

Bajaj Pulsar N160 का इंजन | Electric Bajaj Pulsar

स्पॉट की गई टेस्ट बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट वाला एयर-कूल्ड इंजन था। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि इंजन में ऑयल-कूलर है या नहीं। इसका इंजन केसिंग मौजूदा NS160 मॉडल से अलग है। हो सकता है कि बजाज मौजूदा NS160 के ऑयल-कूल्ड इंजन को कुछ बदलावों के साथ लाएगी। इसके अलावा इसमें 160cc रेंज में एक नया इंजन भी दिया जा सकता है।

लॉन्च होने बाद New Pulsar N160 का मुकाबला TVS Apache 160 4V और Yamaha FZ मोटरसाइकलों से होगा। बता दें हाल में कंपनी ने Bajaj Pulsar 250 के Eclipse Edition को टीज किया था।

Bajaj ELectric Bikes 2022 | बजाज पल्‍सर का इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाला है लांच टेस्टिंग हुई शुरू | Electric Bajaj Pulsar

Electric Pulsar भी लाएगी Bajaj | Electric Bajaj Pulsar

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज ऑटो आने वाले समय में Electric Bajaj Pulsar भी लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है इसके काफी सारे फीचर्स मौजूदा पल्सर रेंज की तरह ही होंगे। यहां तक कि इसके ब्रेक और सस्पेंशन जैसे हार्डवेयर भी मिलते जुलते हो सकते हैं।

बजाज ऑटो ने हाल में अकुर्दी में चेतक टेक्नोलॉजी की नई मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया था। यह फैसिलिटी बजाज की सब्सिडियरी कंपनी चेतक टेक्नोलॉजी के लिए बनाई गई है, जहां ईवी का प्रोडक्शन किया जाएगा।

Bajaj Auto दुनिया की सबसे खास टू-वीलर और थ्री-वीलर मेकर्स में से एक है। हालांकि भारत इसका सबसे बड़ा बाजार है लेकिन ग्लोबल मार्केट में भी इसका नाम है। बजाज दुनिया भर के लगभग 70 देशों में एक्सपोर्ट करता है।

News Source:BGR.in

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News