Bajaj Pulsar, Apache नहीं! TVS की धाकड़ Raider 125 बाइक को धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, कम कीमत में मिल रहे फाडू फीचर्स

New TVS Rider 125 BS6 Launched 2021 | Price | Specs | Review | Features | First Look | RGBBik... in 2022 | Tvs, Rider, Product launch

TVS Raider 125 New Model: देश की दिग्‍गज ऑटो मोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर्स ने एक सुपर बाइक (TVS Raider 125) का नया रेंज टॉपिंग वेरिएंट लांच कर दिया है। ये बाइक सीधे तौर पर बजाज Pulsar और अपनी ही कंपनी की बाइक Apache को टक्‍कर देगी। बाइक में कई स्‍मार्ट फीचर्स दिए गए है, जो बाइक को और भी ज्‍यादा आकर्षक बनाते है। यदि कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत को बाकी स्‍पोर्ट बाइक्‍स की तुलना में काफी कम रखा है। गुड लुकिंग और एडवांस फीचर्स के कारण ये बाइक पल्‍सर की सेल को प्रभावित कर सकती है।

TVS Raider 125 फीचर्स

TVS Raider 125 बाइक कम्यूटर बाइक सेगमेंट की बाइक है। बता दे कि बीते साल कंपनी ने TVS Raider 125 लांच किया था, लेकिन इस बार कंपनी ने इसे अपडेट कर इस बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया है। इस वेरिएंट में आपको कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने नई TVS Raider 125 Smartxonnect के साथ 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जबकि बाकी वेरिएंट्स में सिर्फ डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले ही दिया जाता है।

TVS Motor Co. launches 'TVS Raider' bike in LATAM - The Hindu

फ्यूल खत्‍म होते ही पेट्रोल पंप का रास्‍ता दिखाएगी TVS Raider 125

TVS Raider 125 में Smartxonnect में 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले आ जाने से इस किफायती बाइक में कई शानदार फीचर्स जुड़ गए हैं। इस टीएफटी डिस्प्ले को आपके स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे आप नोटिफिकेशन अलर्ट, मौसम पूर्वानुमान और टर्न बाय टर्न नेविगेशन पा सकते हैं। इस टीएफटी डिस्प्ले के साथ खास बात यह है कि जब बाइक में फ्यूल कम हो जाएगा, तो यह ऑटोमैटिकली करीबी पेट्रोल पंप का रास्ता दिखाने लगेगी।

TVS Raider 125 SmartXonnect launched with TFT Screen - autoX

आवाज से भी कंट्रोल होगी TVS Raider 125

इसमें वॉइस रिकग्निशन का फीचर भी मिलता है, जो इस सेगमेंट में पहले नहीं देखा गया। यानी आप बाइक को आवाज से भी कमांड दे सकते हैं। आप TFT स्क्रीन की ब्राइटनेस को भी एडजस्ट कर सकते हैं।

TVS Raider 125 इंजन की खासियत

टीवीएस ने बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन मिलता है। मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Bajaj Pulsar, Apache नहीं! TVS की धाकड़ Raider 125 बाइक को धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, कम कीमत में मिल रहे फाडू फीचर्स

टीवीएस राईडर की कीमत (TVS Raider 125 Price)

टीवीएस मोटर्स ने काफी सोच समझकर इस बाइक की कीमत तय की है। क्‍योंकि देश का सबसे बड़ा वर्ग बजट बाइक्‍स को खरीदना पसंद करता है। यदि बाइक की कीमत ज्‍यादा रखी जाएगी तो इसका सेल पर असर पड़ सकता है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए कपंनी ने नई TVS Raider 125 Smartxonnect की कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। जो अन्‍य बाइक्‍स की तुलना में कम कीमत पर मिल रही है।

Bajaj Pulsar, Apache नहीं! TVS की धाकड़ Raider 125 बाइक को धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, कम कीमत में मिल रहे फाडू फीचर्स

टीवीएस राइडर 125 का पल्‍सर से होगा सीधा मुकाबला (Pulsar Vs TVS Raider 125)

पल्‍सर इंडिया में काफी पापुलर बाइक है। इसका मार्केट शेयर भी अच्‍छा खासा है। भले ही मार्केट में कई सारी कंपनियों ने इसे टक्‍कर देने के लिए कई बाइक निकाली है, लेकिन पल्‍सर ने सभी को कड़ी टक्‍कर दी हैं। लेकिन टीवीएस की इस एडवांस फीचर्स और कम कीमत वाली बाइक के मार्केट में आ जाने से पल्‍सर की बिक्री पर असर पड़ने के चांस नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि फेस्टिव सीजन में ये बाइक लाने का कंपनी का मोटो सेल बढ़ाना हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News