Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition : Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारत में नया Pulsar 125 Carbon Fibre Edition (पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन) लॉन्च किया है। बजाज पल्सर शुरु से ही भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक में से एक रही है। अब जब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट लांच कर दिया है, जिसकी कीमत मार्केट में मौजूद कई स्कूटरों से भी कम है ताेे लोग इसे खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे। साथ ही कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े है, जो ग्राहकों को काफी पसंंद आएंगे। नई बजाज पल्सर 125 कार्बर एडिशन (Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Edition Colour) को ब्लू और रेड दो अलग-अलग रंगों में उतारा गया है। इस बाइक की बॉडी पर आपको ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। बॉडी ग्राफिक्स हेडलैंप काउल, फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक, टेल सेक्शन और बेली पैन आदि को कवर करता है।
कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition के सिंगल-सीट वर्जन की कीमत 89,254 रुपये और स्प्लिट-सीट वर्जन की कीमत 91,642 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। नया बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन दो कलर ऑप्शंस – ब्लू और रेड और नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ आता है। इन नए अपडेट से इस एंट्री-लेवल पल्सर मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। बॉडी ग्राफिक्स मोटरसाइकिल के हेडलैंप कवर, फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, टेल सेक्शन, बेली पैन और अलॉय व्हील्स को कवर करते हैं।
Bajaj Pulsar 125 इंजन और पावर
पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नए एडिशन में भी वहीं 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 8,500 rpm पर 11.64 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Bajaj Pulsar 125 फीचर्स
दोनों एडिशन में सिंगल-पॉड हेडलैंप के साथ क्लासिक पल्सर डिजाइन लैंगवेज, बोल्ट श्राउड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स मिलते हैं। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी पहले जैसा ही है।
Bajaj Pulsar 125 ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट मिलता है। यह बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
नया बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की बिक्री पल्सर 125 नियॉन एडिशन के साथ होगी। पल्सर 125 नियॉन एडिशन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह थोड़ा ज्यादा किफायती है और इसकी कीमत 87,149 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।