Bajaj CT 125X : बजाज ऑटो की नई टू-व्हीलर बाइक लॉच होते ही मार्केट में धुम मचा रही है। यह बाइक Honda Shine, TVS Raider और Hero Super Splendor बाइक से मुकाबला करती है। अगर आप भी किफायती दाम में एक स्टाइलिश बाइक की तलाश में हैं और बजाज ब्रैंड पर भरोसा करते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। आखिरकार बजाज ने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी शानदार मोटरसाइकिल CT 125X को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को 71,345 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया है। आइए जानते है Bajaj CT 125X के शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में…
डिजाइन और कलर
Bajaj CT 125X में ऊपर की तरफ LED DRL के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप मिलते हैं। इसमें स्पोर्ट्स फोर्क कवर गैटर, टैंक पैड, सिंगल-पीस सीट, मोटा क्रैश गार्ड और एक यूटिलिटी रैक मिलती है। इसे तीन कलर स्कीम- ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में लाया जाता है।
Bajaj CT 125X के शानदार फीचर्स और कीमत
मार्केट में आ गई नई सस्ती Bajaj CT 125X बाइक, सिर्फ इतनी कीमत और ये दिए फीचर्स, बेहतर और आरामदायक राइड के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। वहीं सुरक्षित राइड के लिए इसमें आपको पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट मिलता है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स और अलॉय व्हील लगाए गए हैं। आपको बता दें कि बाजार में इस बाइक की कीमत कंपनी ने 75,277 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।
Bajaj CT 125X का पावरफुल इंजन
Bajaj CT 125X में आपको डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी पर आधारित 124।4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन लगा हुआ है। जो 8000 आरपीएम पर 10।9 पीएस की अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।
- Also Read: Optical Illusion: वाकई है आपकी नजर तेज तो 10 सेकंड में तस्वीर में छिपे 5 अंतर ढूंढ निकाले
मार्केट में इन बाइक से होगी भिड़ंत
बजाज की सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक है। मार्केट में इसकी अन्य कंपनियों से तुलना करें तो 125सीसी के सेग्मेंट में इसकी भिड़ंत टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर से कंपटीशन करेगी। इसके अलावा इसका कंपटीशन 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी होगी। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, यह फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा जिस समय अधिकतर लोग खरीदारी पर जोर देते हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇