Bajaj CT 125X : बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर

By
On:
Bajaj CT 125X : बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर
bike Bajaj CT 125X : बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर

Bajaj CT 125X : बजाज ऑटो (Bajaj Auto) कंपनी ने आखिरकार अपनी नई बाइक CT 125X मॉडल को लॉन्च कर ही दिया है, जो कि 125 सीसी सेग्मेंट में यह सबसे सस्ती बाइक है। साथ ही इसमें दमदार इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स भी मिलते है। अगर आप किफायती दाम में एक स्टाइलिश बाइक की तलाश में हैं और बजाज ब्रैंड पर भरोसा करते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही मार्केट में एक जबरदस्त बाइक लॉन्च की है। बजाज ऑटो ने इस महीने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया।

Bajaj CT 125X की कीमत

Bajaj CT 125X बाइक के कीमत के बारे में बताया जाये तो Bajaj CT 125X बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत 75,277 रुपये देखने को मिलेंगी। भारतीय बाजार में इस बाइक का हौंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर और टीवीएस राइडर जैसी बाइक्स से टक्कर होगी।

बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर
 बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर

बजाज CT 125X डिजाइन और कलर

Bajaj CT 125X में ऊपर की तरफ LED DRL के साथ सर्कुलर हैलोजन हेडलैंप मिलते हैं। इसमें स्पोर्ट्स फोर्क कवर गैटर, टैंक पैड, सिंगल-पीस सीट, मोटा क्रैश गार्ड और एक यूटिलिटी रैक मिलती है। इसे तीन कलर स्कीम- ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक में लाया जाता है।

बजाज CT 125X के लाजवाब फीचर्स

Bajaj CT 125X के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट है। यह 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है और इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं।

बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर
Bajaj CT 125X : बजाज लाया सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, कीमत इतनी कम की अभी ले आएंगे घर

Bajaj CT 125X का दमदार इंजन

Bajaj CT 125X बाइक में मिलने वाले इंजन की अगर बात करे तो इस धाकड़ बाइक में 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, कंपनी ने इसमें अपनी डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इंजन की क्षमता की बात करें तो इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। बता दें कि इस बाइक को 5 स्पीड ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

मार्केट में इन बाइक से होगी भिड़ंत

बजाज की सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक है। मार्केट में इसकी अन्य कंपनियों से तुलना करें तो 125सीसी के सेग्मेंट में इसकी भिड़ंत टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर से कंपटीशन करेगी। इसके अलावा इसका कंपटीशन 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी होगी। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, यह फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा जिस समय अधिकतर लोग खरीदारी पर जोर देते हैं।

”बैतूल अपडेट के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment