Bade Miya Chhote Miya : मुंबई। बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपर स्टार टाइगर श्रॉफ और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट शेयर की है। इसका बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा।
ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ दो सप्ताह के भीतर, एक्शन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें दो सबसे पावर-पैक एक्शन हीरोज के साथ स्क्रीन पर पैक पंच देखने को मिलेंगे। टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ रिलीज की तारीख भी बताई है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, रियल एक्शन का एक बड़ा डोज लेकर आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां! बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर आउट ऑन 26 मार्च! सिनेमाज ऑन 10 अप्रैल!

इसके साथ, दर्शकों के बीच द टाइगर इफेक्ट को देखने की उम्मीद आसमान पर है, क्योंकि यह फिल्म एक्टर की शानदार फिल्मोग्राफी में एक और इजाफा है। हाल ही में, दर्शकों को बड़े मियां छोटे मियां के चार्टबस्टर गाने सुनाए गए, जिसमें एक्शन स्पेक्टेकल की झलक देखने को मिली है। (Bade Miya Chhote Miya)
- यह भी पढ़ें : Sanp Ka Video: शिकार देख तेजी से पेड़ पर चढ़ा सांप, खतरनाक नजारा हुआ वायरल | देखें वीडियो
मानुषी छिल्लर और अलाया एफ के साथ शानदार स्टार कास्ट द्वारा अभिनीत, यह फिल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। यह एक्शन बोनांजा फिल्म सिनेमाघरों को स्टेडियम में बदलने का वादा करती है। (Bade Miya Chhote Miya)
- यह भी पढ़ें : Bike Jugaad : शख्स ने अपने बाइक में फिट कर दिया अनोखा सिस्टम, देखें नंबर प्लेट से बचने का जुगाड़…
बड़े मियां छोटे मियां के अलावा, टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्मों रेम्बो, सिंघम अगेन और हाल ही में घोषित बागी 4 में द टाइगर इफेक्ट दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। (Bade Miya Chhote Miya)
- यह भी पढ़ें : OnePlus Ace 3V: आ गया Samsung को टक्कर देने AI फीचर्स वाला OnePlus स्मार्टफोन, जानें कीमत…
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇