Baby Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं कि कार में बच्चे बंद रह गए। कुछ समझदार माता-पिता इस बात के लिए सजग रहते हैं। कुछ माता-पिता को इनका सामना करना पड़ता है और कुछ ऐसे होते हैं, जिनसे पूरी सावधानी रखने के बावजूद भी लापरवाही हो ही जाती है। ऐसे ही लुधियाना में एक व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी नजरें चूकीं और तीन साल का बच्चा भरी दोपहरी में कार में बंद हो गया, लेकिन पिता ने जिस फुर्ती से बच्चे को बचाया लिया। उससे न सिर्फ बच्चे की जान बची, बल्कि वो उन सभी लोगों के लिए एक सीख भी बन गई, जिनसे अक्सर ऐसी लापरवाही होती रहती हैं। तो देखिए इस वीडियो में किस तरह पिता ने बच्चे की जान बचाई।
कार में बंद हुआ बच्चा (Baby Viral Video)
सुंदरदीप सिंह ने बताया कि वो अपने बच्चों को लेने के लिए प्री स्कूल गए थे। उस वक्त बेटे ने उनके हाथ से चाबी छीन ली और कार बंद कर ली। कार के ऑटो लॉक होने के थोड़ी देर बाद बेटा अंदर परेशान होने लगा। इस बीच सुंदरदीप सिंह ने अपने परिचितों और भाई को फोन लगाया। सभी को उन तक पहुंचने में 15 मिनट का वक्त लग रहा था, लेकिन कार में बैठे बच्चे का गर्मी और डर से बुरा हाल हो रहा था। ऐसे हालात में आमतौर पर दिमाग काम करना बंद कर देता है, लेकिन सुंदरदीप सिंह को ये एहसास था कि, वो जितना वक्त गंवाएंगे उनके बच्चे का हाल उतना ही बुरा होता जाएगा।
कार के अंदर बंद तीन साल का मासूम बच्चा काफी घबरा रहा था। वह डर की वजह से रोने लगा था। वहीं बाहर उसके पिता की भी हालत खराब हो रही थी। लेकिन इस दौरान पिता ने सूझबूझ दिखाई और अपने बेटे को बचा लिया। कभी-कभी हमारी छोटी लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन सकती है। ऐसे समय पर जरूरी होता है सूझबूझ से काम लेना, जिससे दुर्घटना को टाला जा सके। ऐसा ही कुछ किया लुधियाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने, जिनका तीन साल का बच्चा उनकी समझदारी की वजह से सुरक्षित बच गया।
यहां देखें वीडियो….
Tragedy averted with God’s grace 🙏
There will always be a moment that no matter how smart you think you are, you will panic and have a brain-fade moment.
So today while picking my 3 years old sons from school, one of them locked himself inside with windows fully rolled up.… pic.twitter.com/SeG9Be1kh2
— Sunderdeep – Volklub (@volklub) July 20, 2023
इस तरह से बचाई बच्चे की जान
इस बीच उन्हें सामने ही एक पंचर की दुकान नजर आई। उन्होंने उस पंचर वाले को बिना कारण बताए सबसे भारी हथौड़ा लेकर आने को कहा। पंचर वाला उनके साथ कार के पास आया और एक दो बार के वार से पिछले कांच को फोड़ दिया। कांच में जो जगह बनी बच्चे ने वहां चाबी अपने पिता को दे दी। इस तरह कार में लॉक हुए बच्चे को उसके पिता ने बचा लिया और ये सभी लोगों के लिए एक सिख बन गई।
Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है। बैतूल अपडेट द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।