Auto Desi Jugad Video : पुराना देख ऑटो में नहीं बैठ रही थीं सवारी, तभी लगाया जुगाड़ और बना दिया लग्जरी, अब लोग लगा रहे लाइन

By
On:
Auto Desi Jugad Video : पुराना देख ऑटो में नहीं बैठ रही थीं सवारी, तभी लगाया जुगाड़ और बना दिया लग्जरी, अब लोग लगा रहे लाइन
Source: Credit – Social Media

Auto Desi Jugad Video : हमारे देश में ऑटो चालक के दिमाग को कोई नहीं समझ सकता। किसी ने ऑटो को जुगाड़ की मदद से म्यूजिक सिस्टम लगाकर धांसू बना दिया है तो कोई अपने ऑटो में सवारियों के लिए फ्रिज और एसी लगा कर घूम रहा है। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में आया है। यह वीडियो एक ऑटो से जुड़ा हुआ है। एक पुराने ऑटो में जब सवारियां बैठना पसंद नहीं कर रही थी तो ड्राइवर ने ऐसा देसी जुगाड़ (Desi Jugad Video) लगाया कि अब लोग लाइन लगा रहे हैं।

दरअसल पुराने हो चुके ऑटो में ड्राइवर ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Jugad Technology) की मदद से सनरूफ लगा दिया है। यह सनरूफ वाली ऑटो (Auto With Sunroof) आज से पहले किसी ने देखी नहीं होगी।

यहां देखें वीडियो (Auto Desi Jugad Video)

The auto I'm travelling in has a sun roof 🌞
byu/knivef inindia

यह वीडियो चेन्‍नई का है

तस्‍वीर में देखा जा है कि ड्राइवर ऑटो चला रहा है, जिसकी छत का हिस्‍सा पारदर्शी है। मतलब, इस ऑटो की छत बाकी रिक्‍शा से अलग है। वैसे तो गाडि़यों की सनरूफ खुल जाती है पर यह क्लियर नहीं है कि ऑटो की सनरूफ खुलती है या नहीं।

हालांकि, पहली बार नहीं है जब किसी सनरूफ वाले ऑटो का मामला इंटरनेट वायरल हुआ हो। इससे पहले भी वीडियो वाइरल हुई है।

(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।) 

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News