▪️ निखिल सोनी, आठनेर
Athner Nagar Parishad: आठनेर नगर सरकार भाजपा की बनना तय लेकीन भाजपा संगठन को आने वाली विधानसभा चुनाव (assembly elections 2023) में साहू समाज कुंबी समाज को साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती दिख रहा है। नगर में कुंती साहू समाज बराबरी के जनसंख्या और मतदाता के रूप में लगातार भाजपा के पक्ष में काम करते आ रहा है, लेकिन मराठा समाज के सुषमा मनोज जगताप की जीत से बड़ी जाति समीकरण भाजपा के लिए बड़ा चुनौती बन गया है। कुंबी समाज से दो महिला पार्षद श्रीमती ललिता महाले श्रीमती पूनम चढ़ोकार ने जीत दर्ज की है।
नप अध्यक्ष में हेमंत खंडेलवाल की पहली पसंद कौन
हेमंत की पसंद सुषमा मनोज संघ पृष्ठभूमि की गायत्री कैलाश सबसे ज्यादा चर्चित चेहरे आम जनता की आवाज बनकर चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुए हैं दोनों नेताओं की लोकप्रियता हर जगह सुनाई दे रही है सबसे प्रबल दावेदार मे सुषमा मनोज जगताप है हेमंत खंडेलवाल के सबसे भरोसेमंद नप अध्यक्ष सुषमा मनोज संगठन की पहली पसंद हैं लेकिन दूसरे संघ पृष्ठभूमि परिवार के श्रीमती गायत्री कैलाश आजाद भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं आठनेर में साहु समाज को बीजेपी का सबसे बड़ा वोट बैंक मानी जाती है साहु समाज को भाजपा विश्वास में लेकर गायत्री कैलाश आजाद की संभावना जताई जा रही है। सुषमा मनोज मराठा समाज से है हेमंत खंडेलवाल संगठन के पदाधिकारी मनोज जगताप की पत्नी श्रीमती सुषमा मनोज जगताप को नगर सरकार की कमान दे सकते हैं।
पूनम, ललीता मजबूत दावेदार
आठनेर नगर सरकार में कुबी समाज कार्ड भाजपा खेल सकती है वार्ड क्रमांक 15 से धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती पूनम प्रवीण चढ़ोकार एवं वार्ड क्रमांक 2 से महिला नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती ललिता महाले भी नप अध्यक्ष की दौड़ में सबसे ज्यादा सुर्खियों में है मारोती महाले के लगातार 3 बार से अपने गढ में भाजपा का झंडा बुलंद करने में कामयाब हुए हैं।
कृष्णा, गोवर्धन की रहेगी बड़ी भूमिका
सत्ता संगठन में लगातार लोकप्रियता पा रहे दो युवा नेता की भी नगर सरकार में प्रमुख भूमिका हो सकती है हेमंत बबलू शुक्ला की संगठन कार्य में खरे उतर रहे दो युवा नेता कृष्णा गायकी गोवर्धन राने भी नगर सरकार में अध्यक्ष बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।