जातीय संतुलन बनाने दोनों दलों ने दी प्रमुख समाजों को वरीयता, कुंबी और साहू समाज के सबसे ज्यादा प्रत्याशी

♦ निखिल सोनी, आठनेर
नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों ने चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रारंभ कर दिया है। घर-घर जनसंपर्क के साथ ही मतदाताओं से शहर विकास के वादे भी किए जा रहे हैं। शहर के सभी 15 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। दोनों प्रमुख पार्टियों ने ज्यादातर बहुसंख्यक समाजों को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी है। शहर में कुल 9749 मतदाता हैं। इसमें से महिला 4818 और पुरुष 4931 मतदाता हैं।

सबसे ज्यादा संख्या कुनबी साहू और मुस्लिम मतदाताओं की है। इसको देखते हुए दोनों प्रमुख दलों ने ज्यादा उम्मीदवार इन्हीं समाज से उतारे हैं। भाजपा की टिकट पर कुन्बी समाज से 4, साहू समाज से 5 और 2 मुस्लिम समाज से प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एससी-एसटी को एक-एक और मराठा, माली समाज को एक-एक सीट दी गई है।

इधर कांग्रेस ने भी कुनबी समाज से 5, साहू समाज से 3, मुस्लिम समाज से 4 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। एससी-एसटी और राठौर समाज से एक-एक प्रत्याशी को टिकट दी है। शहर में इन बड़ी समाजों के अलावा एससी-एसटी, मराठा, माली, जायसवाल, सेन, सोनी समाज के मतदाता भी चुनाव परिणामों को भी प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं।

टिकट नहीं तो बागी होकर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पार्षद

वार्ड नंबर 4 से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे योगेश जगताप वार्ड नंबर 13 से वर्तमान कांग्रेस पार्षद है। योगेश जगताप ने वार्ड नंबर 13 ओबीसी महिला आरक्षित होने से वार्ड नंबर 4 सामान्य महिला के लिये अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा था। लेकिन, पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। नाराज होकर योगेश जगताप ने अपनी पत्नी विभा जगताप को उतारकर कर त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बना दी है। कांग्रेस ने भी इसी वार्ड से वर्तमान पार्षद शेख हारुण की दावेदारी को नकार कर नये उम्मीदवार अरसिया उमेर को प्रत्याशी बनाया है। यहां भाजपा से पूर्व पार्षद नजमा सादिक मैदान में है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News