बॉलीवुड जगत में खूबसूरत हसीनाओं की कोई कमी नहीं है। किन्तु इस समय 44 साल की उम्र में श्वेता तिवारी ने लाल साड़ी में सभी को अपना दीवाना बना दिया है। अगर आप भी इनके खुबसुरत लुक को एक बार देख ले तो आप भी तारीफ पर तारीफ करने लगेंगे। जैसा कि आप एक्टर श्वेता तिवारी को जानते है इनका पहले भी खूबसूरती का जलवा बरकरार था और इस लुक ने आज भी वही जलवा बरकरार रखा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है फोटो
श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों वह रेड साड़ी वाली खूबसूरत तस्वीरों से चर्चा में आ गई है। इन खूबसूरत तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता है कि यह दो बच्चों की माँ है। आज भी इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी 25 साल की कच्ची कली लग रही है। आप इनकी तस्वीरें इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते है।
श्वेता तिवारी की शादी की तस्वीरें भी हुई थी वायरल
श्वेता तिवारी की विशाल आदित्य सिंह के साथ में शादी की फेक तस्वीरें वायरल हो गई थी। इन तस्वीरों पर लोगों ने काफी कमैंट्स किये थे। विशाल आदित्य सिंह ने भी कह दिया था की लोगों को जो सोचना है वह सोच सकते है।
खास खबरे
- Betul mandi bhav today: बैतूल मंडी में आज 3 मई 2025 के भाव, गेहूं के रेट में आया खासा उछाल, देखें ताजा कीमतें
- Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 3 मई 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Gold Price: कैसे तय होती है सोने की कीमत, क्यों होता है गोल्ड रेट में रोजाना बदलाव
- Gold Rate Today: सुबह भारी गिरावट के बाद दिन में थोड़ा संभला सोना, चांदी में भी आई तेजी, देखें आज के रेट
- Aaj ke betul mandi bhav: बैतूल मंडी में आज 2 मई 2025 के भाव, तुअर के भाव हुए 6 हजार के पार, देखें डिटेल