Assembly Aachar Sanhita: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में प्रशासन; हटाए गए होर्डिंग, कलेक्टर की पत्रकार वार्ता शाम को

Assembly Aachar Sanhita: Administration in action mode as soon as code of conduct is imposed; Hoardings removed, Collector's press conference in the evening

Assembly Aachar Sanhita: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में प्रशासन; हटाए गए होर्डिंग, कलेक्टर की पत्रकार वार्ता शाम को
Assembly Aachar Sanhita: आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में प्रशासन; हटाए गए होर्डिंग, कलेक्टर की पत्रकार वार्ता शाम को

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Assembly Aachar Sanhita: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। आचार संहिता की घोषणा होने के बाद तुरंत ही तहसीलदार, टीआई की टीम ने मुलताई के सरकारी संपत्ति पर लगे होर्डिंग, बोर्डिंग हटाना शुरू कर दिया है। लगभग एक घंटे सके चल रही कार्रवाई में फिलहाल दर्जनों की संख्या में बैनर पोस्टर और झंडे जब्त किए गए हैं।

तहसीलदार अनामिका सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि आचार संहिता की घोषणा होने के बाद झंडे और बैनर सरकारी संपत्ति से हटाए जा रहे हैं। नगर के बस स्टैंड से लेकर नागपुर नाके तक सहित पूरे नगर में इस तरह की कार्रवाई जारी है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

तहसीलदार ने बताया कि प्राइवेट संपत्ति पर लगे झंडा बैनर के लिए सहमति संपत्ति मालिक की ओर से देनी होगी। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर प्राइवेट संपत्ति पर भी लगे झंडा बैनर कवर्ड कर दिए जाएंगे।

कलेक्टर देंगे तैयारियों की जानकारी

उधर बैतूल में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता एवं मतदान संबंधी दिशा निर्देशों पर केंद्रित पत्रकार वार्ता बुलाई गई है। पत्रकार वार्ता आज शाम 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। इसमें कलेक्टर श्री बैंस द्वारा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों और दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाएगी।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *