Article 370 : आर्टिकल 370 के निर्माताओं ने की बड़ी घोषणा, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतने रुपयों की होगी टिकट

Article 370 : आर्टिकल 370 के निर्माताओं ने की बड़ी घोषणा, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतने रुपयों की होगी टिकट
Article 370 : आर्टिकल 370 के निर्माताओं ने की बड़ी घोषणा, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतने रुपयों की होगी टिकट

Article 370 : जियो स्टूडियोज व आदित्य धर द्वारा निर्मित और आदित्य जांभले द्वारा निर्देशित यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 बड़े परदे पर 23 फरवरी 2024 को रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही सिनेमा लवर्स डे को अनोखे तरीके से सेलिब्रेट भी किया जाएगा।

फिल्म निर्माताओं ने सिनेमा चैन के साथ पार्टनरशिप कर ली है और अब सिनेमा लवर्स के लिए फिल्म का टिकट सिर्फ 99 में उपलब्ध होगा। यामी गौतम, प्रिया मणि, अरुण गोविल और वैभव तत्ववादी अभिनीत, पोलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है।

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कश्मीर में हुई है। यह फिल्म, आर्टिकल 370 को निरस्त करने के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में यामी एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रही हैं जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर जूनी की भूमिका निभा रही हैं।

निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने शेयर की कुछ खास बातें (Article 370)

Article 370 : आर्टिकल 370 के निर्माताओं ने की बड़ी घोषणा, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतने रुपयों की होगी टिकट
Article 370 : आर्टिकल 370 के निर्माताओं ने की बड़ी घोषणा, ओपनिंग डे पर सिर्फ इतने रुपयों की होगी टिकट

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने अपनी पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म आर्टिकल 370 के बारे में कुछ खास बातें साझा की। आदित्य इस बात पर जोर देते हैं कि एक भारत को क्रिएट किये जाने के उनके विश्वास को आर्टिकल 370 में दर्शाया गया है। (Article 370)

इस समय पड़ी थी फिल्म की नींव (Article 370)

आपको बता दें कि आर्टिकल 370, वर्ष 2019 में हटाया गया था। उनका दावा है कि फिल्म में दिखाया गया गुप्त ऑपरेशन कहानी को और भी शक्तिशाली बनाता है। जांभले बताते हैं इस फिल्म की नींव बारामूला की शूटिंग के दौरान पड़ी थी। (Article 370)

कश्मीर के टूरिज्म में काफी बदलाव (Article 370)

संवेदनशील विषयों को संभालने की जांभले की क्षमता को देख निर्माता आदित्य धर ने आर्टिकल 370 बनाने का निर्णय लिया। जांभले कश्मीर में अपने शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए बताते हैं कि टूरिज्म क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ है, फिल्म निर्माण के लिए भी काफी मददगार हुआ है। (Article 370)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment