Apply Driving Licence Online: अब बिना RTO के चक्‍कर लगाए घर बैठे बन जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ये हैं पूरी प्रोसेस

Apply Driving Licence Online: अब बिना RTO के चक्‍कर लगाए घर बैठे बन जाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस, ये हैं पूरी प्रोसेस

Apply Driving Licence Online: कार, बाइक हो या अन्‍य वाहन सभी को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। यदि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं तो आपको कई मुसीबतें हो सकती हैं। ऐसे में आपको ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनाना चाहिए। यदि आपकी आयु 18 साल हो चुकी है और अब तक आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाया है तो अब आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आरटीओ के भी चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको आज बता रहे हैं कि किस तरह से आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए पूरी खबर को ध्‍यान से पढ़ें…

Apply Driving Licence Online: सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए लोगों की समस्‍या का समाधान निकाला है। इसमें आवेदनकर्ता इस फॉर्म को भरकर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कुछ पर्सनल डिटेल डालनी होगी। इसके बाद आप एक छोटा सा ड्राइविंग टेस्ट देकर ड्राइविंग लाइसेंस को बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

ये है पूरा प्रोसेस (How to apply driving licence online)

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अप्लाई फॉर लर्निंग लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेंट डस नॉट होल्ड एनी ड्राइविंग लाइसेंस इश्यूड इन इंडिया Applicant does not hold any Driving – Learning licence issued in India पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • आधार नंबर डालने के बाद इसको ओटीपी से ऑथेंटिकेट कराएं।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरिए।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आरटीओ ऑफिस में जाकर आप एक छोटा सा ड्राइविंग टेस्ट देकर आसानी से लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

Driving licence: ड्राइवरी लाइसेंस प्राप्त करने के लिए हमने ऊपर आपको ऑफिशियल वेबसाइट दी हुई है। वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से इस फॉर्म को भर सकते हैं और घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं। आपको बता दें कि बढ़ती भीड़ के चलते सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इसका लिंक आपको दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप सड़क परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस विषय से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News