सिर्फ 13 हजार रुपए में मिल रहा Apple iPhone 11, थोक में खरीद रहे लोग

By
On:
सिर्फ 13 हजार रुपए में मिल रहा Apple iPhone 11, थोक में खरीद रहे लोग
Source: Credit – Social Media

यदि आप भी iphone लवर है तो यह आपके लिए बेस्ट मौका है, क्योंकि iphone11 सिर्फ ₹13000 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Apple की तरफ से यह शानदार ऑफर निकाला गया है, जिसकी मदद से आप iphone11 को सिर्फ ₹13000 में खरीद सकते हैं। यहां यह बता दें कि iphone11 को भारत में 10 सितंबर 2019 को लांच किया गया था। फोन 64GB और 128GB वैरीअंट में अवेलेबल है। इस फोन को ब्लैक, रेड, वाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

जानें कीमत और ऑफर

वैसे तो एप्पल आईफोन 11 स्मार्टफोन की कीमत ₹43999 है। लेकिन ₹2901 के डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत ₹40999 रह जाती है। इस फोन को खरीदने के लिए ₹27000 का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यदि आप फूल एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा पाते हैं तो यह फोन मात्र ₹13999 मिल जाएगा, इसके अलावा फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अतिरिक्त यदि आप फोन को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसे सिर्फ ₹2008 की मंथली ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। फोन पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है और यदि आपको फोन पसंद नहीं आता है तो आप इसे 7 दिनों में रिप्लेस भी कर सकते हैं।

यह रहे स्पेसिफिकेशन (Apple iPhone)

जब बात आईफोन की हो रही हो तो इसमें सारे स्पेसिफिकेशन A+ प्लस ही होते हैं। आईफोन 11 स्मार्टफोन में 6.1 इंच की लिक्विड रेटीना एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन के रियर में 12MP के दो कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट में एक 12MP का कैमरा दिया गया है। फोन में A13 Bionic चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक अल्ट्रा-वाइड 13 mm लेंस दिया गया है, जो कि 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। साथ ही 26 mm वाइड लेंस दिया गया है, जो लो-लाइट में 100 फीसद ऑटोफोकस उपलब्ध कराता है। इस फोन में 3110mAh की बैटरी भी मिलती है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News