बैतूल। जिले के भैंसदेही नगर से युवक का अपहरण और उसकी हत्या कर अस्पताल में फेंक देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी मृतक का भैंसदेही से अपहरण कर बैतूल लाए थे। उनके पास युवक के होने का सबूत देने उन्होंने मारपीट का वीडियो मृतक के भाई को भेजा था। इसके बाद झल्लार में फिरौती के रूप में 90 हजार रुपये लिए थे।
एसपी सिमाला प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून की रात्रि 3 बजे कंट्रोल रुम बैतूल ने सूचना दी कि ग्रे कलर की वैगन आर एमपी-48/सीए-1667 से कुछ लोग अज्ञात पुरुष की डेथ बॉडी राठी हॉस्पिटल में छोड़ कर चले गए हैं। कार के नंबर से पता किया तो वह हर्ष मालवीय निवासी भैंसदेही के नाम पर होना पाई। पूछताछ पर उक्त गाड़ी दो माह पूर्व हर्ष मालवीय द्वारा विक्की खान को बेचना पाया गया।
पुलिस ने विक्की खान की तलाश की तो वह घर पर नहीं मिला। अज्ञात शव के संबद्ध जानकारी ली जा रही थी कि करीब सुबह 4 बजे मृतक के बड़े भाई जावेद ने थाने आकर बताया कि रात्रि में 10 बजे करीब साजिद के पास किसी का फोन आया था। इस पर वो घर से चला गया था। रात्रि 12 बजे सोनू खांन घर पर आया और बोला कि तुम्हारा भाई विक्की खान के पास है। सोनू ने मोबाइल पर विक्की से बात कराई। विक्की ने कहा कि साजिद मेरे कब्जे में है। एक लाख रुपए भेज दो नहीं तो इसे मारकर फेंक देंगे।
विक्की ने एक वीडियो भी साजिद की मारपीट का सोनू खान के मोबाइल पर भेजा था। जिसे सोनू ने बाद में डिलीट कर दिया। इस पर जावेद ने उसके जीजा सप्पू खान को 90 हजार रुपए देकर सोनू खान के साथ बैतूल की ओर भेजा था। झल्लार में विक्की को सप्पू ने 90 हजार रुपए दिए। यहां से विक्की, सप्पू को राठी अस्पताल ले गया और बोला कि तुम्हारा भाई राठी अस्पताल में पड़ा है।
सप्पू ने अस्पताल के अंदर जाकर देखा तो साजिद मृत अवस्था में पड़ा था। सप्पू खान ने रिपोर्ट किया है कि आरोपी विक्की खान, राजा खान, शाहरूख खान, साजिद का अपहरण कर भैंसदेही से बैतूल लेकर गये। जहां पर इनके साथी झागरू और अन्य ने साजिद के साथ मारपीट की। सोनू खान के सहयोग से साजिद के भाई जावेद से एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इधर साजिद की मारपीट कर हत्या कर दी। फिरौती के 90000 रुपये साजिद के जीजा सप्पू से ले लिये और फरार हो गये।
Also Read… Murder : पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, फिर आत्महत्या करने खुद ने पी लिया जहर
सप्पू खान की रिपोर्ट पर आरोपी विक्की खान, राजा खान, शाहरूख खान, झागरू और अन्य साथियों के विरूद्ध धारा 364ए, 302, 342, 34, 120बी भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें बनाई गई। आरोपी विक्की खान, शाहरूख खान, सोनू खान, राजा खान अमरावती महाराष्ट्र से आरोपी झागरू को तत्काल बैतूल से गिरफ्तार किया गया।
झागरू के अन्य साथियों और अन्य षड़यंत्रकारियों की पतारसी की जा रही है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी भैंसदेही, थाना प्रभारी भैंसदेही सतीश अंधवान एवं उनकी टीम के एसआई जीएस मण्डलोई, एएसआई शैलेन्द्र वर्मा, रमन धुर्वे, हरिनारायण यादव, आरक्षक मनोज, विष्णु, आरक्षक चालक सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।