apaharan aour hatya : अपहरण और हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, सबूत देने भेजा था मारपीट का वीडियो, झल्लार में ली फिरौती

बैतूल। जिले के भैंसदेही नगर से युवक का अपहरण और उसकी हत्या कर अस्पताल में फेंक देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी मृतक का भैंसदेही से अपहरण कर बैतूल लाए थे। उनके पास युवक के होने का सबूत देने उन्होंने मारपीट का वीडियो मृतक के भाई को भेजा था। इसके बाद झल्लार में फिरौती के रूप में 90 हजार रुपये लिए थे।

Also Read… Bijli current se maut : बिजली करंट की चपेट में आने से दो बैलों की हुई मौत, हाल ही में खरीदी थी 60 हजार की जोड़ी

एसपी सिमाला प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून की रात्रि 3 बजे कंट्रोल रुम बैतूल ने सूचना दी कि ग्रे कलर की वैगन आर एमपी-48/सीए-1667 से कुछ लोग अज्ञात पुरुष की डेथ बॉडी राठी हॉस्पिटल में छोड़ कर चले गए हैं। कार के नंबर से पता किया तो वह हर्ष मालवीय निवासी भैंसदेही के नाम पर होना पाई। पूछताछ पर उक्त गाड़ी दो माह पूर्व हर्ष मालवीय द्वारा विक्की खान को बेचना पाया गया।

Also Read… CCTV footage : अस्पताल के सामने फेंक गए युवक का शव, परिजन बोले बनाया था बंधक, एक लाख फिरौती भी ली, फिर भी कर दी हत्या

पुलिस ने विक्की खान की तलाश की तो वह घर पर नहीं मिला। अज्ञात शव के संबद्ध जानकारी ली जा रही थी कि करीब सुबह 4 बजे मृतक के बड़े भाई जावेद ने थाने आकर बताया कि रात्रि में 10 बजे करीब साजिद के पास किसी का फोन आया था। इस पर वो घर से चला गया था। रात्रि 12 बजे सोनू खांन घर पर आया और बोला कि तुम्हारा भाई विक्की खान के पास है। सोनू ने मोबाइल पर विक्की से बात कराई। विक्की ने कहा कि साजिद मेरे कब्जे में है। एक लाख रुपए भेज दो नहीं तो इसे मारकर फेंक देंगे।

Also Read… murder reveal : जिसने दिया जन्म उसी मां को 5 लाख के लिए बेटी ने उतार दिया मौत के घाट, पति के साथ जाकर जंगल में फेंक दिया शव, दोनों गिरफ्तार

विक्की ने एक वीडियो भी साजिद की मारपीट का सोनू खान के मोबाइल पर भेजा था। जिसे सोनू ने बाद में डिलीट कर दिया। इस पर जावेद ने उसके जीजा सप्पू खान को 90 हजार रुपए देकर सोनू खान के साथ बैतूल की ओर भेजा था। झल्लार में विक्की को सप्पू ने 90 हजार रुपए दिए। यहां से विक्की, सप्पू को राठी अस्पताल ले गया और बोला कि तुम्हारा भाई राठी अस्पताल में पड़ा है।

Also Read… Suspicion of Murder : बुजुर्ग की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका; तोरण विसर्जन के लिए गई मासूम डैम में डूबी

सप्पू ने अस्पताल के अंदर जाकर देखा तो साजिद मृत अवस्था में पड़ा था। सप्पू खान ने रिपोर्ट किया है कि आरोपी विक्की खान, राजा खान, शाहरूख खान, साजिद का अपहरण कर भैंसदेही से बैतूल लेकर गये। जहां पर इनके साथी झागरू और अन्य ने साजिद के साथ मारपीट की। सोनू खान के सहयोग से साजिद के भाई जावेद से एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की। इधर साजिद की मारपीट कर हत्या कर दी। फिरौती के 90000 रुपये साजिद के जीजा सप्पू से ले लिये और फरार हो गये।

Also Read… Murder : पत्नी की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव, फिर आत्महत्या करने खुद ने पी लिया जहर

सप्पू खान की रिपोर्ट पर आरोपी विक्की खान, राजा खान, शाहरूख खान, झागरू और अन्य साथियों के विरूद्ध धारा 364ए, 302, 342, 34, 120बी भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु तीन टीमें बनाई गई। आरोपी विक्की खान, शाहरूख खान, सोनू खान, राजा खान अमरावती महाराष्ट्र से आरोपी झागरू को तत्काल बैतूल से गिरफ्तार किया गया।

Also Read… murder in love triangle : प्रेम त्रिकोण के चलते उतारा था महिला को मौत के घाट, देख लिया था दूसरे प्रेमी से बात करते हुए

झागरू के अन्य साथियों और अन्य षड़यंत्रकारियों की पतारसी की जा रही है। उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी भैंसदेही, थाना प्रभारी भैंसदेही सतीश अंधवान एवं उनकी टीम के एसआई जीएस मण्डलोई, एएसआई शैलेन्द्र वर्मा, रमन धुर्वे, हरिनारायण यादव, आरक्षक मनोज, विष्णु, आरक्षक चालक सतीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read… murder exposed : साथ में बैठकर पी रहे थे शराब, पैग बड़ा बनाने को लेकर हुआ विवाद और सिर पर पत्थर पटक कर कर दी थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment