Anudan Par Krishi Yantra : अनुदान पर लेना है कृषि यंत्र तो तुरंत करें आवेदन, शुरू हुई प्रक्रिया

Anudan Par Krishi Yantra : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खेती को आसान बनाने के लिए किसानों को अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराए जाते हैं। यह अनुदान विभिन्न कृषि यंत्रों पर अलग-अलग और किसानों की श्रेणी के अनुसार 45 से 55 % तक होता है। इस योजना के जरिये किसान आसानी से कृषि यन्त्र खरीद सकते हैं।

Anudan Par Krishi Yantra : अनुदान पर लेना है कृषि यंत्र तो तुरंत करें आवेदन, शुरू हुई प्रक्रिया

Anudan Par Krishi Yantra : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खेती को आसान बनाने के लिए किसानों को अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराए जाते हैं। यह अनुदान विभिन्न कृषि यंत्रों पर अलग-अलग और किसानों की श्रेणी के अनुसार 45 से 55 % तक होता है। इस योजना के जरिये किसान आसानी से कृषि यन्त्र खरीद सकते हैं।

यदि आप भी कृषि यन्त्र खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह मौका ना चुके। दरअसल, सरकार ने कृषि यन्त्र अनुदान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 19 सितम्बर 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू की जा चुकी है। आवेदन 29 सितम्बर 2024 तक प्राप्त किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी। आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इन यंत्रों के लिए बुलाये आवेदन

सरकार द्वारा कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) एवं श्रेडर/मल्चर के लिए आवेदन बुलाये गए हैं।

इतनी राशि का लगेगा डिमांड ड्राफ्ट

आवेदन के साथ कृषक को स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा।

कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित/ट्रेक्टर चलित) हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
कृषि यंत्र विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।

माँग अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया

इसके अलावा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के चिन्हित उन्नत कृषि यंत्रों पर “माँग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। इस हेतु उन्नत कृषि यंत्र चिन्हित किये गये है। इन यंत्रों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जावेगी-

1. “माँग अनुसार श्रेणी” के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये जाने होंगें। इन यंत्रों हेतु पृथक से लक्ष्य जारी नहीं कि‍ये जावेगे।

2. इस श्रेणी अंतर्गत चिन्हित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नहीं की जावेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा। अनुमोदन की सूचना कृषक को एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी।

3. इस श्रेणी अंतर्गत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन तथा आगे की समस्त प्रक्रियाएं तथा समयावधि, लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की प्रक्रिया के सामान ही रहेगी। वर्तमान में निम्नानुसार कृषि यंत्रों को मांग अनुसार श्रेणी में रखा गया हैं-

न्यूमेटिक प्लांटर
बेलर
हैप्पी सीडर/सुपर सीडर
हे रेक/स्ट्रॉ रेक
हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित)

(इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि रु.5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।)

इन शर्तों का करना होगा पालन

आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

“मॉंग अनुसार” श्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।

बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-4935002 पर संपर्क किया जा सकता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *