Ants made Shivling : किसान के खेत में चींटियों ने बनाई शिवलिंग की आकृति, देखते ही आ रहे श्रद्धा के भाव

By
On:

Ants made Shivling : किसान के खेत में चींटियों ने बनाई शिवलिंग की आकृति, देखते ही आ रहे श्रद्धा के भाव▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़   

Ants Made Shivling : भारत एक धर्म प्रधान देश है। माना जाता है कि यहां कण-कण में देवी-देवताओं का वास है। यही कारण है कि यहां मंदिरों में तो देवी-देवताओं के दर्शन होते ही हैं, इसके अलावा कभी प्रकृति तो कभी जीव-जंतु भी ऐसा कुछ कर जाते हैं कि देवी-देवता के दर्शन होने के साथ ही श्रद्धा के भाव भी उत्पन्न हो जाते हैं।

बैतूल से 12 किलोमीटर दूर ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ के एक किसान के खेत में भी इन दिनों ऐसा ही नजारा श्रावण मास में नजर आ रहा है। यहां एक किसान के खेत में चींटियों ने ऐसा बसेरा बनाया है जिसका आकार शिवलिंग के जैसा है। इस बारे में जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग उनके खेत पर पहुंच कर चींटियों द्वारा निर्मित इस शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग पूजा पाठ भी कर रहे हैं।

ग्राम खेड़ी के कृषक सुदामा कावरे ने बताया कि उनके इमली झिरिया के समीप स्थित खेत में बीते तीन दिनों में खेत की दल-दल भूमि में चींटियों ने अपना आशियाना बनाया है। यह ऐसी आकृति बन गई है जो देखने में बिल्कुल शिवलिंग की तरह दिखलाई दे रही है। सावन के महीने में जब भी कोई शिव से जुड़ी हुई आकृति या कोई वस्तु दिखलाई देती है तो लोग बड़ी आस्था के साथ उसे देखते हैं बल्कि पूजा पाठ भी शुरू कर देते है।

सुदामा ने बताया कि खेत में बनी इस शिवाकृति को कौतूहल वश लोग देखने जाते हैं और पूजा पाठ भी कर रहे है। वैसे तो चीटियां खेतों में अपने रहने के लिए अपना घर बनाती ही है, लेकिन यह आकृति शिवलिंग होने का आभास करवा रही है। यही कारण है कि लोगों में भी इसे लेकर बड़ी उत्सुकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News