Anokha Rambhakt: अड़िग रहे संकल्प पर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही लिए सात फेरे

Anokha Rambhakt : अड़िग रहा संकल्प पर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही लिए सात फेरे
Anokha Rambhakt : अड़िग रहे संकल्प पर, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही लिए सात फेरे

Anokha Rambhakt : बैतूल। अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में कई भक्तों ने तरह-तरह के संकल्प लिए थे। इन संकल्पों का पूरी निष्ठा के साथ उन्होंने निर्वाह भी किया। इन्हीं में से अनूठे रामभक्त बैतूल में भी हैं। उन्होंने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने तक विवाह नहीं करने का संकल्प लिया था। आखिरकार, प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही उन्होंने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।

हम बात कर रहे हैं बैतूल के अभिषेक जैन की। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद की विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। फिलहाल अभिषेक संघ के नर्मदापुरम विभाग के सहसंपर्क प्रमुख की जिम्मदारी का निर्वहन कर रहे हैं। (Anokha Rambhakt)

अभिषेक बचपन से ही भारत माता की सेवा में समर्पित कार्यकर्ता रहे और श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल के करीबी भी माने जाते हैं। वर्ष 1992 में जब श्री राम जन्म भूमि आंदोलन का दौर शुरू हुआ तो देश भर में जनजागरण यात्राएं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में निकाली जा रही थी। (Anokha Rambhakt)

उस समय शिलापूजन का एक बड़ा आभियान श्री सिंघल के नेतृत्व में देश के सभी प्रांतों में शुरु हुआ। जिसमें देश भर के राम भक्तों से श्री सिंघल ने आह्वान किया था। इस पर मन में राम लला के मंदिर के संकल्प को लेकर गांव-गांव में जागरण शुरू हो गया। रामलला की जन्म स्थली ढांचा भी 6 दिसंबर 1992 को ढहा दिया। (Anokha Rambhakt)

इनके निर्देश पर लिया संकल्प (Anokha Rambhakt)

कई कारसेवक इस आंदोलन में बलिदान हो गए। ये सब दृश्य देख अभिषेक के मन में विवाह करने का विचार ही खत्म हो गया। अभिषेक की माने तो श्री सिंघल के निर्देशों के अनुसार राम लला के भव्य मंदिर नहीं बनने तक विवाह ना करने का उन्होंने संकल्प लिया था। यह संकल्प टूटे न, इस भाव से उन्होंने अपनी पूरी जवानी राम काज में लगा दी। (Anokha Rambhakt)

विवाह से परिवार में भी है हर्ष (Anokha Rambhakt)

आखिरकार जब 22जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भव्य मंदिर अयोध्या जी में हुई, उसी समय इन्होंने कृष्णा से विवाह करके अपना संकल्प पूरा किया। विवाह के बाद उन्हें बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। संकल्प पूरा होने से उनके परिवार में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। (Anokha Rambhakt)

छिंदवाड़ा की होटल में हुआ विवाह (Anokha Rambhakt)

अभिषेक-कृष्णा का विवाह छिंदवाड़ा की एक होटल में पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ। सुबह 10 से 2 बजे तक संपन्न हुए इस विवाह समारोह में पारिवारिक सदस्य, सामाजिक लोग, ईष्ट मित्र एवं साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ओम सिसोदिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक सुशील यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। (Anokha Rambhakt)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News