Anjali Arora Video : अंजलि अरोरा सोशल मीडिया की सुपर स्टार है। उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 करोड़ फॉलोअर्स खुद उनकी लोकप्रियता की कहानी बयां कर देते हैं। यह उनकी लोकप्रियता ही है कि वे जो कुछ भी शेयर करती हैं, वह रातों रात वायरल हो जाता है।
अंजलि अरोरा भी अपने फैंस को मायूस नहीं करती हैं और हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ अपडेट देती रहती हैं। अब चाहे उनकी रील हो या फिर फोटोज, सभी को उनके फैंस दिल से प्यार करते हैं। इसके अलावा उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश भी करते रहते हैं।
इस बीच अंजलि अरोरा ने हाल ही में एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसने फैंस के दिलोदिमाग में सवालों का बवंडर खड़ा कर दिया है। अंजलि अरोरा ने यह रील ‘यू आर माय सोनिया…’ सॉन्ग पर बनाई है। ऐसे में फैंस यही पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर वह कौन है..?
यह रील महज दो दिन पहले ही शेयर की गई है। इस रील पर अब तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा लाइक्स, 5225 कमेंट्स आ चुके हैं। वहीं 53 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। कमेंट्स में भी यूजर्स वही सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह है कौन जिसके लिए अंजलि अरोरा ने कहा… ‘यू आर माय सोनिया…।’
वैसे रील देख कर खुद ही क्लियर हो जाता है कि यह बात अंजलि अरोरा ने किसके लिए कही है। दरअसल, अंजलि ने यह रील मेकअप करते हुए बनाई है। वह इस रील में यह बात अपनी मेकअप किट के लिए कह रही है जो उन्हें और सुंदर बनाने और दिखाने में खास मदद करती है।
यहाँ देखें अंजलि अरोरा का वह वीडियो…
Instagram पर यह पोस्ट देखें
- Read Also : Bollywood Beauty : बार्बी गर्ल का टैग पाने अनन्या पांडे और पारुल यादव में मुकाबला
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह की अदाओं से पवन सिंह हुए जख्मी…
- Read Also : Anjali Arora Video : अंजलि अरोरा ने ‘मेरी तारीफ मेरी जान…’ सॉन्ग पर दिखाए जलवे
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह का गरबा स्पेशल ‘चांद की चकोरी’ सॉन्ग मचा रहा धूम
- Read Also : Anjali Arora Video : ‘हौले-हौले’ सॉन्ग पर अंजलि अरोरा ने दिखाया क्लासिकल अंदाज
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com