Amrit Bharat Railway Station Yojana : बैतूल। मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरसीसी) की बैठक नागपुर में आयोजित हुई। इस बैठक में सदस्य दीपक सलूजा ने अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत बैतूल रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समिति से इस पर स्पष्टीकरण मांगा और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया।
इसके साथ ही उन्होंने बैतूल से सभी मेमू ट्रेनों के परिचालन की मांग की। बैतूल स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उल्लेखनीय है कि नागपुर में आयोजित मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की 163वीं बैठक में बैतूल के सदस्य दीपक सलूजा और सीताराम महाते ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ डीआरएम मनीष अग्रवाल और सीनियर डीसीएम अमन मित्तल द्वारा किया गया। नवागत डीआरएम के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली बैठक थी।
डीआरएम ने प्राप्त किया परिचय
बैठक की शुरुआत में डीआरएम श्री अग्रवाल ने सभी सदस्यों का परिचय लिया और यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए उनके सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सदस्यों के सुझावों से रेलवे सुविधाओं में वृद्धि होती है साथ ही रेलवे की छवि भी निखरती है। सीनियर डीसीएम अमन मित्तल ने भविष्य की योजनाओं और सुविधाओं पर एक पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया, जिसमें बैतूल को विशेष तवज्जो दी गई।
इन मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षण
दीपक सलूजा ने सदर अंडर ब्रिज के कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने उन्हें बताया कि यह कार्य अभी रेलवे बोर्ड में शॉर्ट लिस्टिंग हेतु लंबित है और स्वीकृति के बाद ही प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर अंतिम छोर पर रुकने से बुजुर्ग यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों का मुद्दा भी उठाया।
- यह भी पढ़ें : NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में हो रही असिस्टेंट ऑफिसर्स की भर्ती, जल्द करें आवेदन, यह है आखरी तारीख
अभी तक 40 फीसद काम पूरा (Amrit Bharat Railway Station Yojana)
रेलवे परिचालन विभाग ने बताया कि भारतीय रेलवे में सभी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को प्लेटफार्म के अंतिम स्थान पर रोकने की व्यवस्था है, जिससे अन्य यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
श्री सलूजा को गति शक्ति विभाग ने यह स्पष्टीकरण दिया कि वर्तमान में बैतूल रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत विभिन्न कार्य 40 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुके हैं, जिनमें ड्रेन बनाना, टॉयलेट सुदृढ़ीकरण और नए रेलवे आवास निर्माण शामिल हैं। शेष कार्य प्रगति पर हैं।
- यह भी पढ़ें : IBPS Vacancy 2024: सरकारी बैंकों में 9994 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
सलूजा ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव (Amrit Bharat Railway Station Yojana)
बैतूल स्टेशन के महिला प्रतीक्षालय में सेनेटरी वेंडिंग नैपकिन मशीन तकनीकी खराबी के कारण बंद है, जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा। इसके साथ ही, दीपक सलूजा ने यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने अनुरोध किया कि रेलवे मंडल यात्रियों की सुविधा में वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाए।
- यह भी पढ़ें : Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, जाने पूरी प्रक्रिया
भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श (Amrit Bharat Railway Station Yojana)
सीनियर डीसीएम द्वारा प्रस्तुत पॉवर प्रेजेंटेशन में बैतूल स्टेशन के कायाकल्प की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दीपक सलूजा के लिखित सुझावों पर भी बिंदुवार चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों ने अपने जवाब प्रस्तुत किए। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने छह माह का अतिरिक्त कार्यकाल बढ़ाने के लिए डीआरएम का आभार व्यक्त किया।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana 3rd Round : सिर्फ ये महिलाएं कर सकेंगी तीसरे चरण में आवेदन, देखें पूरी जानकारी
सुझावों को लागू करने उठाएंगे कदम (Amrit Bharat Railway Station Yojana)
सभी सदस्यों ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि और रेलवे की छवि को सुधारने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, जिन पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में यात्री सुविधाओं की वृद्धि और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। डीआरएम ने सदस्यों के सुझावों को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें लागू करने की दिशा में कदम उठाए जाने के लिए आश्वस्त किया, जिससे यात्रियों की सुविधा और रेलवे की छवि में सुधार होगा।
- यह भी पढ़ें : SBI SO Trade Finance Officer Recruitment 2024 : एसबीआई में ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, 150 पदों पर हो रही भर्ती
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com