▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Amla Vidhansabha Election : आगामी लगभग 2 माह बाद विधानसभा चुनाव (Amla Vidhansabha Election) होने वाले है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं। कोई क्षेत्र में अपने आप को साबित करने में लगा है तो कोई जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी दावेदारी पेश करने में लगा है। भाजपा से वर्तमान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का नाम सबसे ऊपर चल रहा है, लेकिन विधायक पंडाग्रे का बैतूल निवास होने के चलते अभी तक उन पर आयातित होने का ठप्पा लगा हुआ है। हालांकि उन्होंने हवाई अड्डे पर मकान का निर्माण तो कर लिया है, लेकिन यह भविष्य की गर्त में है कि उनका यह कदम कितना प्रभावी होगा।
इस बीच वर्तमान विधायक डॉ. पंडाग्रे की राह में एक और मुश्किल आती दिख रही है। यह मुश्किल है A-7 टीम, जो कि प्रतिद्वंदी नहीं बल्कि खुद उनकी ही पार्टी से है। A-7 टीम भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय उम्मीदवारों द्वारा ही बनाई गई टीम है जिसने विगत लगभग एक माह से क्षेत्र के दौरे शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में जैसे ही स्थानीय उम्मीदवार की मांग उठी, भाजपा के स्थानीय दावेदार सक्रिय हो गए और क्षेत्र में दौरे शुरू कर दिए हैं। यह टीम मुखर होकर यह मांग कर रही है कि उन 7 में से किसी को भी पार्टी टिकट दे दें। ऐसा करने पर वे विरोध नहीं करेंगे और मिलकर उम्मीदवार के लिए काम करेंगे।
ऐसे में वर्तमान विधायक डॉ. पंडाग्रे की मुश्किल भी बढ़ती नजर आ रही है। हालांकि विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि भाजपा की सर्वे रिपोर्ट में भी विधायक डॉ. पंडाग्रे की स्थिति ठीक बताई जा रही है। इस बीच क्षेत्र में अचानक सक्रिय हुई A-7 की टीम के कई मायने निकाले जा रहे हैं। बहरहाल, एक साथ सभी दावेदारों का भ्रमण विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के समीकरण पर कितना असर होता है यह देखने वाली बात है।