Amla Railway Station: अमृत भारत योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वर्ल्ड क्लास, 6 को पीएम रखेंगे आधारशिला

By
On:

Amla Railway Station: अमृत भारत योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, 6 को पीएम रखेंगे आधारशिला▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Amla Railway Station: आदिवासी बहुल बैतूल जिले के एक तहसील मुख्यालय पर स्थित आमला स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। यह आमला के रेल यात्रियों एवं नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

नागपुर मंडल (मध्य रेल) के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के प्रथम चरण में शामिल किया गया है, जिनमें आमला स्टेशन भी शामिल है। मध्य रेल ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है। साथ ही रेल यात्रियों से होने वाले सुधार कार्यों संबंधी उनके सुझाव भी ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किए हैं।

Amla Railway Station: अमृत भारत योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, 6 को पीएम रखेंगे आधारशिलाउल्लेखनीय है कि आगामी 6 अगस्त को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय रेलवे के लगभग 500 स्टेशनों को ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के तहत वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाए जाने की एक महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखने वाले हैं। रेलवे स्टेशनों पर 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से कार्यक्रमों का भव्य आयोजन प्रारंभ होगा। ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन प्रारंभ होगा।

प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के विभिन्न पहलुओं की जानकारियों को नागरिकों एवं यात्रियों के साथ विस्तार से साझा करते हुए योजना का लोकार्पण करेंगे। आमला स्टेशन (Amla Railway Station) के अलावा जिले के बैतूल घोड़ाडोंगरी एवं मुलताई स्टेशनों को भी ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ में शामिल किया गया है।

Amla Railway Station: अमृत भारत योजना में आमला स्टेशन भी शामिल, बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, 6 को पीएम रखेंगे आधारशिलाइस संबंध में आमला स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल से संपर्क करने पर उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आमला स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने हेतु होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां मंडल रेल प्रबंधक नागपुर (मध्य रेल) तुषार कांत पांडे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चल रही हैं। स्टेशन प्रबंधक श्री पालीवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी यात्रियों एवं नागरिकों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News