
▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला
Amla News : आमला जनपद की ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ग्रामीण सरपंच, सचिव और उपयंत्री की कार्यप्रणाली को लेकर नाखुश हैं। जिम्मेदार अधिकारी भी जांच का आश्वासन देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।
विकासखंड की ग्राम पंचायत नरेरा में निर्माण हुए स्टाप डैम की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। ग्राम पंचायत नरेरा में लगभग 14 लाख की लागत से स्टाप डैम का निर्माण कार्य भैसई नदी पर लगभग 6 माह पूर्व किया गया था। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Free Rashan Yojna : समय पर वितरित नहीं हो रहा नि:शुल्क राशन, पात्र उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
स्टाप डैम में उपयोग की गई सामग्री इतनी निम्न क्वालिटी की थी कि 6 माह बीतते ही यह स्टाप डैम धंस गया और एप्रोन भी टूट गए। स्टाप डैम धंस जाने से यहां पानी रुक ही नहीं रहा है और स्टाप डैम के ऊपर और नीचे से लगातार पानी का बहाव जारी था। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Jugaad Ka Video: इस शख्स ने बना दी सोलर से चलने वाली कार, खत्म कर दी पेट्रोल की टेंशन, जुगाड़ देख चकरा जाएगा माथा
ग्रामीणों द्वारा पंचायत में इसकी मौखिक शिकायत करने पर पंचायत द्वारा यहां पत्थर भर कर लीपापोती कर दी गई है। निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीण जल्द ही इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को करने वाले है। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : National Youth Day 2024: स्वामी विवेकानंद जयंती का ये खास दिन क्यों है युवाओं को समर्पित? जानें वजह
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का उपयोग किया गया था। लोकल की मिट्टी युक्त रेत का इस्तेमाल किया गया था। जिस वजह से यह स्टाप डैम पहली बारिश भी नहीं झेल सका और धंस गया। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Betul News: टायर फटने पर भी कई किलोमीटर तक डिस्क पर दौड़ाते रहे गोवंश से भरा ट्रक, फिर छोड़कर भागे, देखें वीडियो
इस विषय में जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवा रहे हैं। जनपद एई को कह दिया है, वह इसकी जांच करेंगे। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Group (Term) Insurance : आकस्मिक भुगतान वाले श्रमिकों का होगा समूह (टर्म) बीमा, मृत्यु पर मिलेगी 10 लाख की राशि
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com