Amla News : ग्राम सभा में सरपंच ने महिला पंचों से कहा “तुम्हारी औकात क्या है..? थाने पहुंचे पंच, सरपंच ने भी की शिकायत

Amla News : ग्राम सभा में सरपंच ने महिला पंचों से कहा "तुम्हारी औकात क्या है..? थाने पहुंचे पंच, सरपंच ने भी की शिकायत
Amla News : ग्राम सभा में सरपंच ने महिला पंचों से कहा “तुम्हारी औकात क्या है..? थाने पहुंचे पंच, सरपंच ने भी की शिकायत

▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला 

Amla News : ग्राम पंचायत तिरमहू में आज गौरव दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित ग्राम के सभी पंच भी मौजूद थे। पंचों ने सरपंच और सचिव से निर्माण कार्य सहित विकास कार्यों की जानकारी मांगी। वहीं ग्राम के मुख्य चौराहे पर गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी हनुमान मंदिर में जाने का विरोध जताया।

इसके साथ ही फर्जी हाजरी भरकर राशि निकालने का आरोप भी सरपंच पर लगाया। इस बात को लेकर सरपंच और पंचों के बीच विवाद हो गया। पंच रविकांत उघड़े ने बताया कि सरपंच से ग्राम सभा में विकास कार्य और निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी चाही गई थी।  (Amla News)

इसे लेकर सरपंच द्वारा विवाद किया गया और महिला पंचों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। सरपंच कहते हैं कि पंचों की क्या औकात है? महिला पंचों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर सभी पंचों ने थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं सरपंच ने भी पंचों की थाने में शिकायत दर्ज की है  (Amla News)

पंचों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप (Amla News)

ग्राम सभा में सरपंच के साथ हुए विवाद के बाद सभी पंच एकजुट होकर थाने पहुंचे। पंच खुशेंद्र गव्हाड़े, प्रदीप गव्हाडे, रघुनाथ ठाकरे, सया बाई ठाकरे, सोभा कनाठे ने बताया कि सरपंच द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्राम सभा में हिसाब नहीं बताया जाता है।  (Amla News)

निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार सरपंच सचिव द्वारा मिलकर किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर सरपंच के द्वारा झूठी शिकायत कर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है।  (Amla News)

फर्जी हाजरी के मुद्दे पर आग बबूला हुए सरपंच (Amla News)

ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्य में फर्जी हाजरी का मामला ग्राम सभा में विवाद का कारण बना। पंच कंचना अहिरवार, संध्या अहिरवार, अर्जना उघड़े, राहुल पटने, सतीश मतलाने, महादेव उघड़े, राजेश साहू, पवन पांसे, धीरज पंडाग्रे का कहना है कि ग्राम पंचायत तिरमहू में किए जा रहे निर्माण कार्यों में मृत्यु उपरांत भी एक युवक की हाजरी लगाई गई है। फर्जी हाजरी भरकर सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक द्वारा शासन की राशि का गबन किया जा रहा है।  (Amla News)

थाने पहुंचे गांव के सभी पंच, की शिकायत (Amla News)

ग्राम पंचायत तिरमहु में सरपंच और पंचों के बीच हुआ विवाद थाने पहुंच गया। ग्राम के ग्रामीण सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक पंच थाने पहुंचे। महिला पंचों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत थाने में की है। (Amla News)

सरपंच मंगल नागले ने भी थाने पहुंचकर 2 पंचों की शिकायत की है। इस विषय में जब सरपंच मंगल नागले से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अभी शिकायत करने थाने आया हूं। मेरे साथ कुछ पंचों ने झूमाझटकी की है। (Amla News)

इनका कहना है…
ग्राम पंचायत तिरमहू की महिला पंच सहित कुछ ग्रामीण सरपंच की शिकायत लेकर थाने आए थे। दोनो पक्षों की शिकायत ले ली गई है। विवेचना के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। जिसकी गलती होगी उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जाएगा ।
– वहीद खान, उपनिरीक्षक
प्रभारी, थाना आमला  (Amla News)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News