▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला
Amla News : ग्रामीण क्षेत्र शराब के शिकंजे में फंसता चला जा रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी जोरों पर है। ठेकेदार द्वारा शराब दुकान से चौपहिया वाहनों में शराब की पेटियों की सप्लाई बेखौफ होकर की जा रही है।
आमला के आसपास के गांव में चार पहिया वाहन के माध्यम से अवैध रूप से शराब जमकर परोसी जा रही है। शराब परोसने में ठेकेदार के एक प्रमुख व्यक्ति और शहर लोकल में रहने वाले व्यक्ति द्वारा जिम्मेदार विभागों का पूरा जिम्मा अपने कंधों पर लिया जाता है। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Honor X50 Pro : आ रहा 108MP कैमरे और 12GB रैम वाला धांसू 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जान हो जाएंगे दीवाने
बोलेरो जीप और जाइलो जीप में बैठ कर जगह-जगह अंग्रेजी और देशी शराब पहुंचाई जाती है। आमला थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब ठेकेदार के आदमी द्वारा चार पहिया के माध्यम से आमला के आस-पास के गांवों में शराब अवैध रूप से भिजवाई जाती है। (Amla News)
गांवों में बिक रही अवैध रूप से (Amla News)
आबकारी विभाग के अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान नहीं है या फिर जानबूझकर आंखें बंद करे बैठे हैं, यह तो जांच का विषय है। लेकिन, शराब ठेकेदार के आदमियों द्वारा चार पहिया वाहन में बड़ी मात्रा में दुकान से शराब निकालकर शराब की तस्करी की जाती है। जिसे गांव में अवैध रूप से बेचा जाता है। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: आज मोनू ने विज्ञान को हिला डाला, टीचर- छिपकली कौन है? पढ़ें मजेदार जोक्स…
फोन पर मुहैया हो रही शराब (Amla News)
साथ ही युवाओं के लिए ठेकेदार के आदमियों द्वारा घर पहुंच सुविधा भी शराब लिए उपलब्ध कराई जाती है। फोन पर शराब का ऑर्डर देकर घर या अन्य जगह आसानी से शराब डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध करा दी जाती है। युवा तो छोड़ो आजकल नाबालिग बालकों को भी आसानी से शराब उपलब्ध हो जा रही है। (Amla News)
आसपास के गांवों में होती सप्लाई (Amla News)
नगर के समीप स्थित गांवों में शराब बेधड़क पहुंचाई जा रही है। आमला से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम तोरणवाड़ा, आवरिया, ठानी, ससाबड़, अंधारिया, रमली, नांदपुर के साथ-साथ अन्य ग्रामों में शराब बेधड़क पहुंचाई जाती है। जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे में धुत होकर अपने वर्तमान को बर्बाद करती जा रही है। (Amla News)
शहरवासी उठा रहे हैं सवाल (Amla News)
ऐसे में शहरवासी सवाल खड़े कर रहे हैं कि क्या उक्त मामले में कोई कार्यवाही पुलिस या आबकारी विभाग करेगा या धीरे-धीरे संपूर्ण क्षेत्र ही मयखाना में तब्दील हो जाएगा। इस विषय में जब आबकारी इंस्पेक्टर राजेश वट्टी से चर्चा करनी चाही तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। (Amla News)
- यह भी पढ़ें : Collector ki chetawani : कलेक्टर की चेतावनी- योजना के लाभ से वंचित हुआ हितग्राही तो अफसर-कर्मचारी से होगी वसूली
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com